Mumbai में कोरोना बेकाबू, मेयर ने बताया- मायानगरी में कब से लग सकता है LOCKDOWN!

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ओमिक्रोन (Omicron) का कहर लगातार बढ़ रहा है. साथ ही देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का कहना है कि अगर शहर में हालात और बिगड़ते हैं तो लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है.

Advertisement
मुंबई में कोरोना बेकाबू (सांकेतिक फोटो) मुंबई में कोरोना बेकाबू (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • मुंबई शहर में 318 बिल्डिंग सील
  • वैक्सीन जल्द लगवाने की अपील
  • ‘लॉकडाउन से होगा सबको नुकसान’

देश में ओमिक्रोन (Omicron) का कहर लगातार बढ़ रहा है और कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी बरकरार है. ऐसे में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का कहना है कि अगर शहर में हालात और बिगड़ते हैं तो लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है.

20,000 केस आने पर लॉकडाउन
बृहनमुंबई महानगरपालिका (BMC) के मुख्यालय में संवाददातओं से बातचीत में मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि अगर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन 20,000 को पार कर जाती है, तो केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक लॉकडाउन लगाया जा सकता है. उन्होंने नागरिकों से अपील की यदि वो सार्वजनिक परिवहन सेवा का उपयोग करते हैं तो तीन लेयर वाला मास्क जरूर लगाएं. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने और कोविड की रोकथाम से जुड़े सुरक्षा उपायों को पालन करने का भी अनुरोध किया.

Advertisement
पिछले लॉकडाउन के असर से अभी उबर रहे लोग (File Photo)

सबको प्रभावित करेगा लॉकडाउन
मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि कोई भी लॉकडाउन नहीं चाहता है और इसे निश्चित तौर पर नहीं लगाया जाना चाहिए, क्योंकि अभी हर कोई इसके असर से उबर रहा है. लेकिन अगर ये दोबारा लगता है, तो ये सबको प्रभावित करेगा. मेयर ने मार्केट, मॉल और शादियों में भीड़ से बचने, कोविड नियमों का पालन करने और मास्क पहनने के लिए कहा है.

आज आए इतने मामले
शहर के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. नवीनतम जानकारी के मुताबिक शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या 10,000 को पार कर गई है. शहर में कोरोना के 10,860 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 2 लोगों की मौत हो गई है. अभी मुंबई में कुल 834 लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, वहीं 52 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर बताए जा रहे हैं. राहत की बात ये रही है कि  कि 634 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. ऐसे में रीकवरी रेट मुंबई का 92 फीसदी चल रहा है. पिछले 24 घंटे में मायानगरी में 49,661 कोरोना टेस्ट भी किए गए हैं.

Advertisement

मुंबई में अभी 11 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं और 318 इमारतों को सील किया गया है. बीएमसी का कहना है कि अब से अगर किसी बिल्डिंग में भरे हुए कुल फ्लैट में से 20% फ्लैट में कोविड संक्रमित मामले पाए जाते हैं, तभी पूरी बिल्डिंग को सील किया जाएगा.

गोवा क्रूज का मामला
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस से चर्चा में आया Cordelia Cruise मुंबई के लिए बड़ा कोरोना मामला बन गया है. क्रूज पर सवार करीब 2000 यात्रियों में से 66 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. क्रूज को मंगलवार को गोवा से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया. क्रूज पर पॉजिटिव यात्रियों के साथ निगेटिव यात्री भी सवार हैं.

ये भी पढ़ें:  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement