एडटेक फर्म बायजूस (Byju's) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, आर्थिक संकट के बीच धड़ाधड़ बड़े विकेट गिरने से इसे संकट से उबारने की तमाम कोशिशें फेल साबित हो रही हैं. फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) अपनी कंपनी को फिर से खड़ा करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन इस बीच एक बार फिर बुरी खबर आई है. अब बायजू के सलाहकार बोर्ड में शामिल दो दिग्गजों ने कंपनी को बाय-बाय बोलने की तैयारी कर ली है.
इन दो बड़े अधिकारियों ने की निकलने की तैयारी!
बिजनेस टुडे पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूस की गाड़ी पटरी पर लौटती नजर नहीं आ रही है और संकट के बीच अब इसकी पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think & Learn) के एडवाइजरी पैनल में शामिल दो दिग्गज ने कंपनी से बाहर निकलने की तैयारी कर ली है. इसके मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की पूर्व चीफ रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) और इंफोसिस (Infosys) के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर टीवी मोहनदास पई (T.V. Mohandas Pai) अपने खत्म हो रहे कार्यकाल को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है. एक साल में ही उनका बायजूस से मोहभंग हो गया है, इन दोनों का कार्यकाल 30 जून 2024 को खत्म होने जा रहा है.
बायजूस फाउंडर को बता दिया अपना फैसला
रजनीश कुमार और मोहनदास पई दोनों अधिकारियों को उस एडवाइजरी पैनल में बीते साल शामिल किया गया था, जिसे बायजूस ने निवेशकों (Byju's Investors) को आश्वस्त करने के लिए स्थापित किया गया था, जो बढ़ती कानूनी परेशानियों के बीच कंपनी के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे थे. लेकिन लगातार जारी वित्तीय संकटों के बीच अब इन दोनों ने भी कंपनी से बाहर निकलने का अपना फैसला Byju's Founder बायूज रवींद्रन को बता दिया है.
भारत और अमेरिका में कानूनी पचड़े
रिपोर्ट के मुताबिक, नाम ना छापने की शर्त पर एक एग्जिक्यूटिव ने बताया है कि फाइनेंशियल क्राइसिस के बीच भारत ही नहीं अमेरिका में भी कंपनी के कानूनी पचड़ों में पड़ने के बाद खड़ी हो रहीं परेशानियों को देखते हुए एडवाइजरी पैनल में शामिल रजनीश कुमार और मोहनदास पई ने कंपनी के बाहर निकलने का मन बनाया है. इसमें कहा गया है कि बायजूस के कर्जदार और शेयरहोल्डर्स चाहते हैं कि बायजू रवींद्रन को मिसमैनेजमेंट के लिए बाहर कर दिया जाए.
कंपनी में लगातार जारी है सैलरी संकट
एडटेक फर्म बायजूस देखते ही देखते अर्श से फर्श पर आ गई है और एक के बाद एक उसके साथियों के छोड़कर जाने से कंपनी भारी संकट में फंस चुकी है. फाउंडर बायजू रवींद्रन नई-नई स्ट्रेटजी के जरिए बायजूस को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई ना कोई बड़ा संकट फिर खड़ा हो जा रहा है. कंपनी का बदहाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2022 तक Byju's Valuation 22 अरब डॉलर थी, तो इस साल महज 1 अरब डॉलर के आस-पास रह गई. यही नहीं हालात ये हैं कि हर महीने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए भी कंपनी को मश्क्कत करनी पड़ रही है. अपने ऑफिस स्पेस खाली करने पड़ रहे हैं और छंटनी की तलवार चलानी पड़ रही है. बायजूस संकट के बीच कंपनी फाउंडर बायजू रविंद्रन की नेट वर्थ भी जीरो हो गई है.
aajtak.in