Business News Updates: आईटी कंपनी HCL का नेट प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 13.6% घट गया है. लेकिन कंपनी अपने शेयरधारकों को 2 रुपये के शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम लाभांश देगी. ई-कॉमर्स कंपनी Amazon को Future Group के साथ जारी विवाद में NCLAT से भी कोई राहत नहीं मिली है. CAIT ने Amazon-Cloudtail Deal पर रोक लगाने के लिए CCI का दरवाजा खटखटाया है.सेंसेक्स 12.27 अंक की मामूली गिरावट के साथ 61,223.03 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी महज 2.05 अंक नीचे 18,255.75 अंक पर रहा.
दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी Hero MotoCorp स्टार्टअप कंपनी Ather Energy में 420 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. ये निवेश एक से अधिक चरणों में हो सकता है. Ather Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की प्रमुख कंपनियों में से एक है.
अगले हफ्ते Ola Scooter की परचेज विंडो फिर खुलने जा रही है. कंपनी 21 जनवरी 2022 को शाम 6 बजे से दूसरी लॉट के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए फाइनल पेमेंट लेना शुरू करेगी. Ola Electric के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसके लिए ट्वीट किया है.
Amazon ने पिछले महीने उसके प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़े सेलर Cloudtail को खरीदने की घोषणा की थी. कंपनी का कहना था कि इसके लिए उसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी का इंतज़ार है. अब छोटे व्यापारियों के संगठन CAIT ने इस सौदे पर रोक लगाने के लिए CCI का दरवाजा खटखटाया है. CAIT का कहना है कि एमेजॉन पहले से क्लाउडटेल को अपने प्लेटफॉर्म पर वरीयता देता है, इस सौदे के बाद कंपनी को और ज्यादा प्रिफरेंस मिलेगी. इससे देश में ई-कॉमर्स मार्केट अस्थिर बनेगा.
आईटी कंपनी HCL का नेट प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर 2021 की अवधि में 13.6% घट गया है. ये 3,442 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये 3,969 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 2 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम लाभांश (डिविडेंड) देने की घोषणा की है.
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन आईटी और रियल्टी सेक्टर ने घरेलू शेयर बाजार को संभाल लिया. इसके दम पर शुरुआत में आई बड़ी गिरावट की काफी हद तक भरपाई हो गई. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लगभग फ्लैट बंद हुए. हालांकि लगातार पांच दिनों की रैली पर ब्रेक लग गया. घरेलू बाजार ने शुक्रवार को कारोबार की कमजोर शुरुआत की और सेशन खुलते ही 0.70 फीसदी से ज्यादा गिर गया. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी प्री-ओपन सेशन से ही दबाव में रहे. बाद में बाजार ने कुछ हद तक गिरावट की भरपाई की. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 12.27 अंक की मामूली गिरावट के साथ 61,223.03 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी महज 2.05 अंक नीचे 18,255.75 अंक पर रहा.
Wholesale Price पर आधारित महंगाई में 4 माह से जारी बढ़त का सिलसिला दिसंबर, 2021 में थम गया. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने थोक महंगाई दर गिरावट के साथ 13.56% पर आ गई. ईंधन, बिजली और मैन्यूफैक्चर्ड आइटम्स के दाम में नरमी से यह गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, इस दौरान फूड प्राइस में तेजी दर्ज की गई. हालांकि, थोक महंगाई दर अप्रैल, 2021 से लेकर अब तक लगातार नौवें महीने में दोहरे अंकों में रही. नवंबर में थोक महंगाई दर 14.23% पर रही थी. दिसंबर, 2020 में थोक महंगाई दर 1.95% पर रही थी.
ई-कॉमर्स कंपनी Amazon को Future Group के साथ जारी विवाद में NCLAT से भी कोई राहत नहीं मिली है. ट्रिब्यूनल ने Amazon की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की और अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया. ट्रिब्यूनल ने CCI और Future Coupons को नोटिस भी जारी किया. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी.
सप्ताह के अंतिम दिन बाजार खुलने के तुरंत बाद गिर गया. सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा और निफ्टी 0.70 फीसदी गिर गया. अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के संकेत से दुनिया भर के बाजारों पर प्रेशर है.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने पांचवी पीढ़ी की Range Rover SUV की बुकिंग शुरू कर दी है. इस गाड़ी के साथ कंपनी पहली बार अपनी किसी रेंज-रोवर में 7-सीटर का ऑप्शन दे रही है. इंडियन मार्केट में कंपनी इसे सनसेट गोल्ड साटिन फिनिश के साथ लॉन्च करने जा रही है. इसकी खिड़कियों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये कार के दरवाजों के साथ मिले हुए दिखते हैं. कंपनी इसे 21 इंच के एलॉय व्हील के साथ लाने वाली है और इसमें 13.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी है.
आप कहीं पैसे लगाएं तो आपको रिटर्न मिल सकता है...10 या 100 या 1000 फीसदी? इतना ही बहुत ज्यादा लगता है, लेकिन अगर आपको बताएं कि किसी इन्वेस्टमेंट पर महज 15 महीने में इतना रिटर्न मिले कि 1 रुपया बढ़कर 2.5 लाख रुपये बन सकता है, तो विश्वास नहीं करेंगे. हालांकि यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं, बल्कि सच है. Shiba Inu ने इसे सच कर दिखायाा है.