20 से 216 रुपये पर पहुंचा बैंकिंग स्‍टॉक, अब एक्‍सपर्ट्स बोले- 45% और चढ़ेगा ये शेयर!

ब्रोकरेज का कहना है कि करूर वैश्य बैंक लिमिटेड ने अपने नतीजों के अनुसार शानदार प्रदर्शन किया है. इसके परिचालन में मजबूती दिखी है और ये बैंक अच्‍छी स्थिति में हैं. ऐसे में यह स्‍टॉक आगे और तेजी दिखा सकता है.

Advertisement
Multibagger Stocks Multibagger Stocks

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

एक बैंक स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज पॉजिटिव बने हुए हैं, क्‍योंकि इसने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें बैंक ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है. इस बैंक के स्‍टॉक ने पिछले कुछ समय में मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. बैंकिंग स्‍टॉक ने पिछले कुछ समय में 20 रुपये से 216 रुपये की छलांग लगाई है और अभी भी इसमें तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ये स्‍टॉक 45 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. 

Advertisement

ब्रोकरेज का कहना है कि करूर वैश्य बैंक लिमिटेड ने अपने नतीजों के अनुसार शानदार प्रदर्शन किया है. इसके परिचालन में मजबूती दिखी है और ये बैंक अच्‍छी स्थिति में हैं. ऐसे में यह स्‍टॉक आगे और तेजी दिखा सकता है. 

2,856 करोड़ रुपये की टोटल इनकम 
करूर वैश्य बैंक (KVB) ने सितंबर 2024 तिमाही के लिए 473.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो साल-दर-साल (YoY) आधार पर 25.1 प्रतिशत बढ़ा है. यह वृद्धि प्रमुख वित्तीय संकेतकों में बैंक के बेहतर प्रदर्शन को दर्शाती है. Q2FY25 के लिए कुल आय 2,856 करोड़ रुपये रही, जो साल-दर-साल 22 प्रतिशत बढ़ी है. परिचालन लाभ 816.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही से 28 प्रतिशत अधिक है.

बैंक के एनपीए भी इतना घटा 
तिमाही के दौरान बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ. सकल एनपीए 1.73 प्रतिशत से घटकर 1.10 प्रतिशत हो गया, जबकि एनएनपीए एक साल पहले के 0.47 प्रतिशत से 0.28 प्रतिशत पर था. करूर वैश्य बैंक ने 1.7 प्रतिशत पर पीएटी और पीअर-बेस्ट आरओए के साथ मजबूत आय वृद्धि जारी रखी है, जो मजबूत और स्थिर मार्जिन 4.1 प्रतिशत, नियंत्रित परिचालन व्यय और उच्च वसूली को बताता है. 

Advertisement

कहां तक जाएगा ये शेयर? 
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि कम उपज वाली कॉरपोरेट बुक से बाहर निकलने और पीएल/वीएफ बुक में मंदी के कारण बैंक की रणनीति के कारण लोन वृद्धि धीमी हो गई. हम अपने आय अनुमानों को काफी हद तक बरकरार रखते हैं, और उम्मीद करते हैं कि बैंक वित्त वर्ष 25-27 में बेहतर RoA/RoE प्रदान करना जारी रखेगा. हम 300 रुपये (पहले 275 रुपये) के संशोधित लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीद' को बरकरार रखते हैं, जो कि सितंबर-26E ABV के 1.6t गुना पर आगे बढ़ रहा है.

आनंद राठी ने कहा कि स्थिर एनआईएम और गैर-ब्याज आय में मजबूत वृद्धि के कारण केवीबी का दूसरी तिमाही का परिचालन प्रदर्शन मजबूत रहा, जिसने मध्यम प्रावधानों के साथ मिलकर लाभप्रदता को मजबूत रखा है. उन्होंने कहा कि लोन में इजाफा होने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर  290 रुपये तक जा सकता है. 

शुक्रवार को करूर वैश्य बैंक के शेयर करीब 4 फीसदी गिरकर 208.50 रुपये पर आ गए, जिससे इसका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 17,000 करोड़ रुपये से नीचे चला गया. गुरुवार को शेयर 216.85 रुपये पर बंद हुआ था. एमके ने 300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जिससे शेयर में 45 फीसदी की तेजी की संभावना है. 

Advertisement

10 गुना चढ़ा ये शेयर 
करूर वैश्य बैंक के शेयर कोविड-19 के निचले स्तर से करीब 10 गुना उछल चुके हैं. पिछले एक साल में शेयर में करीब 45 फीसदी की तेजी आई है, जबकि 2024 में अब तक यह 25 फीसदी ऊपर है. पिछले छह महीनों में शेयर में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement