Bitcoin मई के बाद सर्वाध‍िक ऊंचाई पर, एक दिन में 1.42 लाख रुपये बढ़ी कीमत 

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin cryptocurrency) 59,700 डॉलर का आंकड़ा पार करते हुए इस साल मई के बाद सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमत में करीब 1900 डॉलर करीब (करीब 1.42 लाख रुपये) यानी 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया.

Advertisement
Bitcoin फिर श‍िखर की ओर (फाइल फोटो: Getty Images) Bitcoin फिर श‍िखर की ओर (फाइल फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • Bitcoin में फिर शानदार बढ़त
  • मई के बाद की सर्वाध‍िक ऊंचाई

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin cryptocurrency) में पिछले 24 घंटे में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. 'शुक्रवार को यह 59,700 डॉलर का आंकड़ा पार करते हुए इस साल मई के बाद सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. 

पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमत में  करीब 1900 डॉलर (करीब 1.42 लाख रुपये) यानी 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया. गौरतलब है कि इसके पहले अप्रैल मध्य में बिटकॉइन ने 64,778 डॉलर का अपना ऑलटाइम हाई लेवल हासिल किया था.

Advertisement

सितंबर में आई थी भारी गिरावट 

लेकिन पिछले महीने यानी सितंबर में चीन द्वारा बिटकॉइन पर प्रतिबंध लगाने की वजह से यह 21 सितंबर को यह 39,646.80 डॉलर के काफी निचले स्तर तक पहुंच गया था. इस साल 10 मई को बिटकॉइन 59,523.9 डॉलर तक पहुंचा था. उसके बाद पहली बार बिटकॉइन 59,500 से ऊपर गया है. 

रिकॉर्ड लेवल था अप्रैल में 

कोरोना काल की शुरुआत यानी मार्च 2020 में तो बिटकॉइन की कीमत 10,000 डॉलर से भी कम थी, लेकिन इस साल अप्रैल मध्य तक यह 64,778 डॉलर तक पहुंच गया. इसके बाद इसमें फिर गिरावट आई.अब अक्टूबर में यह फिर से उछाल हासिल करता दिख रहा है. 

भारत में बिटकॉइन के अलावा दूसरे क्रिप्टोकरेंसी भी काफी लोकप्रिय दिख रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के क्रिप्टोकरेंसी प्रोडक्ट  NFT कलेक्शन के द्वारा तीन घंटे के भीतर ही 10 लाख BOLLY टोकन बेच लिए गए. अब तक यह 34 लाख से ज्यादा टोकन बेच चुका है. 

Advertisement

पिछले 24 घंटे में दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी बढ़ती दिखी हैं. Ethereum में करीब 5 फीसदी और Binance Coin में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement