फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कंपनी के को-फाउंडर एंड मैनेजिंग डाइरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) विवाद शुरू होने के बाद अवकाश पर हैं और कंपनी ने उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) को बर्खास्त कर दिया है. इसके बाद माधुरी ने सोशल मीडिया पर दनादन पोस्ट किए और कंपनी के बोर्ड समेत टॉप एक्सीक्यूटिव्स पर कई गंभीर आरोप लगाए. इन आरोपों में ये भी शामिल है कि फिनटेक कंपनी के ऑफिस में शराब-सिगरेट की पार्टी होती थी.
ऑफिस में ही होती थी दारू पार्टी
माधुरी जैन के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में भारतपे के सीईओ सुहैल समीर (Suhail Sameer) और को-फाउंडर भाविक कोडलिया (Bhavik Kodaliya) समेत कुछ अन्य लोग दिख रहे हैं. पहले वीडियो में सुहैल ऑफिस में सिगरेट पीते दिख रहे हैं. एक अन्य वीडियो में कई सारे लोग ऑफिस के अंदर शराब पीते देखे जा सकते हैं. वीडियो के साथ माधुरी ने लिखा, 'सुहैल समीर, भाविक कोलडिया और शाश्वत नकरानी (Shashwat Nakrani) को बधाई. अब आप लोगों को इस तरह की दारू पार्टी करने के लिए ऑफिस से मेरे निकलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.'
बोर्ड को बताया मेल शॉविनिस्ट
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में भारतपे के बोर्ड (BharatPe Board) के सदस्यों पर मर्दवादी होने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, 'और आप लोग महिलाओं के साथ ऑब्जेक्ट की तरह का व्यवहार करते रहें, जैसा इस पूरे एपिसोड में किया गया और मेल शॉविनिस्ट बोर्ड से आप लोगों को सपोर्ट मिलता रहा.' एक अलग पोस्ट में माधुरी ने आरोप लगाया कि जिस कंपनी को अशनीर ग्रोवर ने अकेले दम पर खड़ा किया, उसे लोगों ने छीन लिया.
भारतपे के बोर्ड पर लगे ये गंभीर आरोप
भारतपे ने पैसों के हेर-फेर और वित्तीय अनियमितता के आरोप में माधुरी जैन को टर्मिनेट किया गया है. माधुरी को इससे पहले 20 जनवरी से लीव पर भेजा दिया गया था. माधुरी भारतपे में कंट्रोल्स यूनिट की हेड (Head of Controls) पद पर काम कर रही थीं. वहीं माधुरी का कहना है कि उन्होंने कभी रिजाइन नहीं किया. उन्होंने कॉरपोरेट गवर्नेंस का हवाला देते हुए भारतपे के बोर्ड पर सवाल भी खड़े किए.
aajtak.in