BCCI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड... IPL से हुई बंपर कमाई, आंकड़े जानकर रह जाएंगे हैरान!

बीसीसीआई को IPL से 5120 करोड़ रुपये का सरप्लस मिला है. साल 2022 में बीसीसीआई को 2367 करोड़ रुपये का सरप्‍लस मिला था, जो अब 116 प्रतिशत बढ़ चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2023 से कुल आय 11,769 करोड़ रुपये हुई है.

Advertisement
BCCI Income From IPL BCCI Income From IPL

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग है. अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में इस लीग से बीसीसीआई को बंपर मुनाफा हुआ है. रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी ने साल 2022 की तुलना में 2023 में 116 प्रतिशत ज्‍यादा मुनाफा दर्ज किया है. आगे यह भी बताया है कि BCCI की इनकम बढ़ने के साथ ही खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं बीसीसीआई को आईपीएल 2023 से कितना मुनाफा हुआ है. 

Advertisement

IPL 2023 से बीसीसीआई को इतनी हुई कमाई
इकॉनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई को IPL से 5120 करोड़ रुपये का सरप्लस मिला है. साल 2022 में बीसीसीआई को 2367 करोड़ रुपये का सरप्‍लस मिला था, जो अब 116 प्रतिशत बढ़ चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2023 से कुल आय 11,769 करोड़ रुपये हुई है. यह साल दर साल के दौरान 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. बीसीसीआई का खर्च भी 66 प्रतिशत बढ़कर 6,648 करोड़ रुपये हुआ है. 

यहां से बीसीसीआई को हुई इतनी कमाई
BCCI ने आईपीएल के मीडिया राइट्स से सबसे ज्‍यादा पैसा कमाया है. इसके अलावा स्‍पॉन्‍सर से भी बोर्ड को बड़ी रकम हासिल हुई है. आईपीएल का नए मीडिया राइट्स 2023-27 के लिए 48,390 करोड़ रुपये का है और यह रकम बीसीसीआई के 2023 के कमाई में जुड़ेगी. IPL टीवी राइट्स डिज्‍नी स्‍टार ने 23,575 करोड़ रुपये में हासिल किया था, जबकि डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा को 23,758 करोड़ में हासिल हुए थे. टाटा संस ने टाइटल स्‍पॉन्‍सर 2500 करोड़ रुपये में लिए थे. 

Advertisement

मीडिया राइट्स से कमाई में तगड़ी उछाल 
बीसीसीआई ने MyCircle11, RuPay, AngelOne और सीएट से भी एसोसिएट स्‍पॉन्‍सरशिप के तौर पर 1,485 करोड़ रुपये की कमाई की है. मीडिया राइट्स से बोर्ड की कमाई 131 प्रतिशत बढ़कर 8,744  करोड़ रुपये हो चुका है जबकि IPL 2022 में 3,780 करोड़ रुपये था. 

BCCI दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड 
बीसीसीआई दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा पैसे कमाने और रखने वाला बोर्ड बन चुका है. वित्त वर्ष 2023 BCCI का बैंक बैलेंस 16,493.2 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि पिछले साल यह अमाउंट 10,991.29 करोड़ रुपये था. 2023 IPL सीजन के दौरान बोर्ड ने सेंट्रल पूल से फ्रेंचाइजीज को पिछले साल की 2,205 करोड़ की तुलना में लगभग डबल अमाउंट 4,670 करोड़ रुपये बांटा है. 

WPL से हुई इतनी कमाई 
बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) से भी 377 करोड़ रुपये का सरप्‍लस हासिल किया, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था. बोर्ड ने मीडिया अधिकार, फ्रेंचाइजी फीस और प्रायोजन के जरिए WPL से 636 करोड़ रुपये कमाए, जिससे लीग का कुल खर्च 259 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement