Avadh Ojha Net Worth: कोचिंग पढ़ाते-पढ़ाते AAP नेता बन गए अवध ओझा... जानिए कितनी है नेटवर्थ!

Avadh Ojha Net Worth: शिक्षक से नेता बने अवध ओझा के पास करोड़ों की संपत्ति है और इसमें सबसे बड़ा हिस्सा उनके कोचिंग सेंटर्स से होने वाली इनकम का है. इसके अलावा YouTube और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी उनकी आय होती है.

Advertisement
अवध ओझा ने ज्वॉइन की आम आदमी पार्टी अवध ओझा ने ज्वॉइन की आम आदमी पार्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

मोटिवेशनल स्पीकर और सेलिब्रिटी टीचर अवध ओझा (Avadh Ojha), अब महज एक शिक्षक नहीं रहे, बल्कि आम आदमी पार्टी के नेता बन गए हैं. ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाते-पढ़ाते उन्होंने अब राजनीति गलियारों में एंट्री ले ली है. ओझा सर के नाम से फेमस Avadh Ojha Net Worth की बात करें, तो शिक्षक से नेता बने ओझा सर के पास करोड़ों की संपत्ति है और इसमें एक बड़ा हिस्सा कोचिंग के जरिए होने वाली कमाई का है. इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी उनकी मोटी कमाई होती है. 

Advertisement

करीब 11 करोड़ रुपये की संपत्ति!
उत्तर प्रदेश के गोंडा से ताल्लुक रखने वाले अवध ओझा छात्रों के बीच Ojha Sir के नाम से फेमस हैं. UPSC की कोचिंग देने के साथ ही वे एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी खासे चर्चित रहे हैं. बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे रहे अवध प्रताप ओझा का सपना तो यूपीएससी क्लियर करने का था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका, जिसके बाद उन्होंने कोचिंग सेंटर शुरू करने की राह पकड़ ली. उनके पढ़ाने के अंदाज ने देखते ही देखते उन्हें पॉपुलर कर दिया, जैसे-जैसे उनकी कोचिंग में छात्रों की तादाद बढ़ी अवध ओझा की कमाई भी बढ़ने लगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोचिंग पढ़ाते-पढ़ाते नेता बने अवध ओझा की अनुमानित संपत्ति (Avadh Ojha Net Worth) करीब 11 करोड़ रुपये के आस-पास है. 

कोचिंग सेंटर्स के अलावा यहां से इनकम
अवध ओझा की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा हिस्सा उनके द्वारा संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटर्स के होने वाली इनकम का है. Avadh Ojha Classes की वेबसाइट पर नजर डालें, तो UPSC GS फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर जीएसटी के साथ 90,000 रुपये, ऑफलाइन जमा करने पर 1,60,000 रुपये है. कोचिंग के अलावा अवध ओझा को उनके यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी कमाई होती है. वहीं मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर वे फेमस सेलिब्रिटी माने जाते हैं.  

Advertisement

IAS बनने का था सपना
अवध ओझा की मां पेशे से एक वकील थी, जबकि पिता पोस्टमास्टर थे. अवध ओझा का सपना बड़े होकर  यूपीएससी क्लियर कर आईएएस अधिकारी (IAS) बनने का था. इसके लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत भी की, शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने प्रयागराज की राह पकड़ी. इसके बाद मौका आया यूपीएससी परीक्षा का, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. UPSC क्लियर न कर पाने के बाद उन्होंने कभी नौकरी न करने का फैसला कर लिय और दूसरा रास्ता चुन लिया.

ये रास्ता था कोचिंग पढ़ाने का, पहले उन्होंने किसी और के कोचिंग सेंटर में इतिहास पढ़ाया और फिर अपना Coching Center शुरू कर लिया. अवध ओझा ने साल 2005 में अपना पहला UPSC कोचिंग सेंटर दिल्ली के मुखर्जी नगर में शुरू किया था और इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती गई और एजुकेशन सेक्टर में वे एक सेलिब्रिटी टीचर बन गए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement