एक महीने में 60% चढ़ा Anil Ambani का शेयर... आज फिर तूफानी तेजी, इस खबर का असर

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 30 सितंबर को शुरुआती सत्र में बढ़त दर्ज की गई. जो फंड जुटाने के लिए बोर्ड की बैठक से पहले और कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के हक में 780 करोड़ रुपये के मध्यस्थता पुरस्कार को बरकरार रखने का फैसला सुनाया. 

Advertisement
अनिल अंबानी अनिल अंबानी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

अनिल अंबानी को बड़ी राहत मिली है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक मामले में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के हक में फैसला सुनाया है. शेयर बाजार में यह कंपनी अच्‍छा रिटर्न दे चुकी है और अब ये फिर से तेजी दिखा रही है. अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा के शेयर (Reliance Infrastructure Share) पिछले एक महीने में ही 60 प्रतिशत से ज्‍यादा चढ़ चुके हैं. सोमवार को रिलायंस इंफ्रा के शेयर 4.32% चढ़कर 336.90 रुपये पर बंद हुए. 

Advertisement

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 30 सितंबर को शुरुआती सत्र में बढ़त दर्ज की गई. इस शेयर में फंड जुटाने के लिए बोर्ड की बैठक से पहले और कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के हक में 780 करोड़ रुपये के मध्यस्थता पुरस्कार को बरकरार रखने का फैसला आने के बाद तेजी आई है. 

क्‍या था पूरा विवाद? 
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का पश्चिम बंगाल स्थित दामोदर वैली कॉरपोरेशन के साथ विवाद चल रहा था. एक दशक से भी ज्‍यादा समय पहले, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 3,750 करोड़ रुपये में 1,200 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाने का ठेका हासिल किया था. विवादों और अन्य कारणों से परियोजना में देरी हुई, जिसके कारण डीवीसी ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर से हर्जाना मांगा. हालांकि, फर्म ने इसे चुनौती दी और 2019 में एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया और डीवीसी को कंपनी को 896 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया. 

Advertisement

1 अक्‍टूबर को कंपनी की बैठक 
इसके अलावा, कंपनी के डायरेक्‍टर बोर्ड की बैठक कल, 1 अक्टूबर को होगी, जिसमें योग्य संस्थागत प्लेसमेंट, राइट्स इश्‍यू या विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड के माध्यम से धन जुटाया जाएगा. 

रिलायंस इंफ्रा के शेयरों का प्रदर्शन 
रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के शेयर सोमवार को इंट्राडे के दौरान 6% चढ़कर 342.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. एक महीने में यह शेयर 67.28% का रिटर्न दे चुका है. वहीं छह महीने में यह शेयर 27.49% चढ़ चुका है. जनवरी से लेकर अभी तक इन शेयरों में 61.71 प्रतिशत तक की तेजी आई है. पिछले एक साल के दौरान इन शेयरों में 96.44% का उछाल आया है. वहीं पांच साल की बात करें तो यह 26 रुपये के भाव से 342 के भाव पर पहुंचा है. यानी कि इस शेयर ने इस अवधि में 1,216.54% का रिटर्न दिया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement