टेस्‍ला का भारत में खुला शोरूम... आनंद महिंद्रा ने किया वेलकम, बोले- चार्जिंग स्‍टेशन पर मिलते हैं

कंपनी ने इस साल की शुरुआत में मुंबई के लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में 24,565 वर्ग फुट का एक गोदाम भी पट्टे पर लिया था. हालांकि, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जून में स्पष्ट किया था कि टेस्ला फिलहाल भारत में वाहन निर्माण में रुचि नहीं रखती है, बल्कि बिक्री और सेवा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर स्थापित करने पर फोकस कर रही है.

Advertisement
टेस्‍ला के शो-रूम को लेकर आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट (Photo: File/Reuters, AP) टेस्‍ला के शो-रूम को लेकर आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट (Photo: File/Reuters, AP)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

टेस्‍ला की भारत में एंट्री हो चुकी है. मुंबई में इसने अपना पहला शोरूम खोला है. साथ ही अपने गाड़‍ियों का भी खुलासा किया है, जो भारत में बेची जाएंगी. इस बीच, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को मुंबई में भारत में औपचारिक प्रवेश के बाद एलॉन मस्क और टेस्ला का स्वागत किया है. 

महिंद्रा ने एक्स पर लिखा, 'भारत में आपका स्वागत है, एलॉन मस्क और टेस्ला. दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन में से एक अब और भी रोमांचक हो गया है. कम्‍पटीशन नवाचार को बढ़ावा देती है और आगे भी बहुत कुछ है. चार्जिंग स्टेशन पर आपसे मिलने का इंतजार रहेगा.' आनंद महिंद्रा की ये कमेंट महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से बांद्रा कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स (BKC) में टेस्‍ला के एक्‍सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन करने के तुरंत बाद आया है. 

Advertisement

कार्यक्रम में बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि हम चाहते हैं कि रिसर्च, विकास और मैन्‍युफक्‍चरिंग भारत में ही हो. मुझे यकीन है कि Tesla उचित समय पर इस बारे में सोचेगी. अपनी इस जर्नी में महाराष्‍ट्र को एक पार्टिशिपेटर मानें. टेस्‍ला को सिर्फ एक ऑटोमोटिव ब्रांड से कहीं बढ़कर बताते हुए फडणवीस ने कहा कि टेस्‍ला सिर्फ एक कार कंपनी नहीं है, यह डिजाइन, इनोवेशन और सस्‍टेनेबिलिटी के बारे में है, इसलिए इसे दुनिया भर में पसंद किया जाता है. 

टेस्‍ला को आने में 10 साल लग गए- फडणवीस
फडणवीस ने अमेरिका में 2015 के दौरान अपनी एक जर्नी को याद करते हुए Tesla वाहन में अपने पहले अनुभव को याद किया और कहा कि ऐसी टेक्‍नोलॉजी को भारत तक पहुंचते देखना हमेशा से एक उम्‍मीद थी. इसमें लगभग 10 साल लग गए, लेकिन हमें बहुत खुशी है कि आप आखिरकार यहां हैं. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि हम एक मैन्‍युफैक्‍चरिंग पर भी फोकस हैं. चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, वाहनों को बढ़ावा देने और मैन्‍युफैक्‍चरिंग को प्रोत्‍साहन देने की हमारी पॉलिसी बेहतर रही है. यह एक अच्‍छी शुरुआत है और इसमें बाजार को बदलने की क्षमता है. उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, टेस्ला ने मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव SUV की अपनी पहली खेप पहले ही भेज दी है. ये खेप संभवत चीन के प्‍लांट से भारत में आए हैं. 

टेस्‍ला भारत में किस चीज पर करेगी फोकस? 
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में मुंबई के लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में 24,565 वर्ग फुट का एक गोदाम भी पट्टे पर लिया था. हालांकि, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जून में स्पष्ट किया था कि टेस्ला फिलहाल भारत में वाहन निर्माण में रुचि नहीं रखती है, बल्कि बिक्री और सेवा बुनियादी ढांचा स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement