दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में बड़ी छंटनी की गई है और एक साथ ग्लोबली हजारों लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है. कंपनी ने छंटनी के बारे में प्रभावित कर्मचारियों को जानकारी देने के लिए जो तरीका अपनाया, वो चौंकाने वाला है. दरअसल, अमेजन ने सुबह तड़के ही कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर एक के बाद एक दो टेक्स्ट मैसेज भेजे. आंख खुलने पर जैसे ही कर्मचारियों ने इन्हें पढ़ा, तो पता चला कि उनकी नौकरी ही चली गई. कंपनी ने इस बार अलग-अलग टीमों में करीब 14,000 कर्मचारियों की छंटनी की है.
कुछ मिनटों में दो मैसेज, चली गई नौकरी
Amazon ने छंटनी प्रोग्राम के दौरान कर्मचारियों के लिए ऐसा कदम उठाया, जो चर्चा का विषय बन गया. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन के कर्मचारियों को मोबाइल पर सुबह एक टेक्स्ट मैसेज मिला, जिसे पढ़ते ही उनके होश उड़ गए. दरअसल, इस मैसेज में बताया गया कि उनकी नौकरियां समाप्त कर दी गई हैं. तड़के आंख खुलने से पहले भेजे गए इन मैसेज ने उनकी नौकरी जाने की जानकारी दी गई.
ई-कॉमर्स कंपनी में छंटनी की नई लहर में खासतौर पर रिटेल मैनेजमेंट टीमों को टारगेट किया गया है, जो पिछले साल से शुरू हुई कर्मचारियों की संख्या में कटौती की प्रवृत्ति के अनुरूप है. कंपनी की ओर से इस छंटनी को लेकर कहा गया कि यह कदम कार्यों को सुव्यवस्थित करने और व्यवसाय को अधिक तेजी से इनोवेशन करने की अनुमति देने के निरंतर प्रयास का हिस्सा है.
कर्मचारियों को भेजे मैसेज में क्या लिखा?
एक रिपोर्ट में Amazon द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए मैसेज के बारे में बताया गया है कि अमेजन ने प्रभावित कर्मचारियों को कुछ ही मिनटों के अंतराल पर दो टेक्स्ट मैसेज भेजे. पहले मैसेज में कर्मचारी को कार्यालय जाने से पहले अपना प्राइवेट या ऑफिशियल ईमेल देखने के लिए कहा गया था, जबकि दूसरे मैसेज में एक हेल्प डेस्क नंबर दिया गया था.
इस दूसरे मैसेज में लिखा था कि अगर उन्हें अपनी भूमिका के बारे में कोई ईमेल नहीं मिला हो, तो वे उसे भेज सकें. ये मैसेज कथित तौर पर E-Mail के तुरंत बाद भेजे गए थे, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कर्मचारी काम पर न आएं, क्योंकि उनके बैज निष्क्रिय कर दिए गए थे.
छंटनी के तरीके ने छेड़ दी बहस
Amazon Layoff की सूचना टेक्स्ट मैसेज के ज़रिए देने के कंपनी के इस नए तरीके ने बहस छेड़ दी है. यह Google और Tesla जैसी प्रमुख टेक कंपनियों के जैसा है, जहां कर्मचारी बिना किसी चेतावनी के या बिना किसी पूर्व सूचना के रातोंरात खुद को सिस्टम से बाहर पाते हैं. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में इस मामले से संबंधित लोगों के हवाले से कहा गया है कि अमेजन की ओर से भेजे गए ये मैसेज भ्रम की स्थिति को रोकने और अमेरिका के कार्यालयों में संभावित रूप से असहज स्थिति से बचने के लिए डिजाइन किए गए.
90 दिन का वेतन देकर किया बाहर
अमेज़न की एचआर हेड बेथ गैलेटी ने कर्मचारियों को आंतरिक रूप से शेयर किए गए एक मैसेज में कहा है कि छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को 90 दिनों तक पूरा वेतन और अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी. इसके साथ ही एक रिटायरमेंट पैकेज के अलावा जॉब प्लेसमेंट सहायता भी दी जाएगी. गैलेटी ने अपने नोट में कहा, 'हमने ये फैसले ऐसे ही नहीं किए हैं, बल्कि हम इस पूरे बदलाव के दौरान आपका साथ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
AI है छंटनी की बड़ी वजह?
बेथ गैलेटी ने पर्सनली कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि अमेज़न की एचआर मैनेजमेंट टीम 24 घंटे छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों की मदद के लिए उपलब्ध है. उन्होंने Layoff के पीछे के कारणों के बारे में भी बताया और कहा कि AI Growth अमेजन के कामकाज के तरीके को बदल रही है. हमें यह याद रखना होगा कि दुनिया में तेज बदलाव हो रहा है.
आजतक बिजनेस डेस्क