अब 1 रुपये में नहीं मिलेगी माचिस की डिबिया, 14 साल बाद इतने बढ़ेंगे दाम

मंदिर में भगवान की जोत और दरगाह में अगरबत्ती को जलाने वाली माचिस भी महंगाई की मार से खुद को बचा नहीं सकी. करीब 14 साल बाद ‘दियासलाई’ के दाम बढ़ने जा रहे हैं. जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement
अब 1 रुपये में नहीं मिलेगी माचिस (सांकेतिक फोटो) अब 1 रुपये में नहीं मिलेगी माचिस (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 12% जीएसटी अलग से लगेगा
  • माचिस बनाने की लागत बढ़ी
  • लाल फास्फोरस का दाम भी बढ़ा

मात्र 1 रुपये में गरीब की कुटिया में पचासों बार उजाला करने वाली माचिस की डिबिया अब एक रुपये में नहीं आएगी. महंगाई की रंगदारी इस तीली पर लिपटे रोगन के लिए भारी पड़ रही है और करीब 14 साल बाद इसके दाम बढ़ने जा रहे हैं.

1 रुपये में नहीं मिलेगी माचिस

देश में माचिस बनाने का मुख्य उद्योग शिवकाशी में चलता है. माचिस उद्योग में लगी 5 बड़ी कंपनियों ने महंगाई की मार से जूझते हुए अब इसके दाम बढ़ाने पर सहमति बना ली है. टीओआई की खबर के मुताबिक देशभर में मात्र 1 रुपये में मिलने वाली माचिस की डिबिया अब 1 दिसंबर से 2 रुपये की हो जाएगी. 

Advertisement

14 साल बाद बढ़ेंगे दाम

माचिस के दाम इससे पहले वर्ष 2007 में बढ़े थे. तब 50 पैसे की माचिस 1 रुपये की हो गई थी. शिवकाशी में ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस ने करीब 14 साल बाद माचिस के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.

बढ़ गई माचिस बनाने की लागत


माचिस उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल से जुड़ी 14 वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं. माचिस में रोगन का काम करने वाला लाल फास्फोरस ही 425 रुपये की जगह 810 रुपये किलोग्राम हो गया है. वहीं मोम की लागत 58 रुपये से बढ़कर 80 रुपये, माचिस की डिबिया की लागत 36 रुपये से बढ़कर 55 रुपये हो गई है. इसके अलावस कागज, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फेट के दाम भी 10 अक्टूबर से लगातार बढ़ रहे हैं. बाी डीजल के दामों का बोझ अलग से है.

Advertisement

12% जीएसटी अलग से लगेगा

नेशनल स्मॉल मैचबॉक्स मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के वी. एस. सेतुरतिनम ने कहा कि अभी 50 तीली वाली 600 माचिस की डिबिया 270 से 300 रुपये की बेची जाती है. अब माचिस उद्योग ने इसका दाम 60% बढ़ाने यानी 430 से 480 रुपये करने का निर्णय किया है. ये दाम 12% के जीएसटी को छोड़कर होंगे.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement