ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI AMC) अब शेयर बाजार में उतरने जा रही है. 12 दिसंबर को कंपनी को आईपीओ खुलने जा रहा है और 16 दिसंबर को बंद हो जाएगा.
ICICI बैंक ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी ने आईपीओ के लिए कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स फाइल कर दिया है. एंकर निवेशक बोली एक दिन पहले, गुरुवार, 11 दिसंबर, 2025 को होगी. 17 दिसंबर को इसके शेयरों को अलॉटमेंट होगा और 19 दिसंबर को शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाएंगे.
मार्केट में लिस्टिंग के बाद यह फंड हाउस ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के साथ शेयर बाजारों में कारोबार करने वाली चौथी कंपनी बन जाएगी.
SEBI और एक्सचेंजों में दाखिल RHP के अनुसार, यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी कंपनी को इस इश्यू से कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी. इस आईपीओ के जरिए प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड, 1 रुपये फेस प्राइस वाले 4.89 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहा है.
लगभग 10,000 करोड़ रुपये की अनुमानित हिस्सेदारी बिक्री में, प्रूडेंशियल की सहायक कंपनी, प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट की 9.91% तक की हिस्सेदारी बेचने की पेशकश शामिल है.
ICICI Prudential AMC IPO का लास्ट जीएमपी 310 रुपये है, लेकिन अभी तक इसके प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया गया है.
नोट- किसी भी शेयर या आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.