देश का मध्य वर्ग एक बार फिर इंतजार करता रह गया. बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद लगाए बैठे मिडिल क्लास को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से कुछ नहीं मिला है. इस पर जब उनसे पूछा गया कि मिडिल क्लास को टैक्स में छूट क्यों नहीं दी गई? इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली बार प्रधानमंत्री का निर्देश था कि राजस्व घाटा कितना भी क्यों न हो, कोरोना महामारी के समय जनता के ऊपर टैक्स का बोझ नहीं डालना है. पीएम के वही दिशा निर्देश इस बार भी बजट में फॉलो किए गए हैं.
Finance Minister Nirmala Sitharaman said, I did not increase any taxes this year. I did not increase taxes last year either. Last year, the PM instructed us not to increase taxes. This year, too, we had the same instructions". Watch video.