मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने 12 लाख तक की सालाना इनकम वालों के लिए टैक्स फ्री कर दिया है. इसका मतलब जिन लोगों की सालाना कमाई 12 लाख रुपये तक है, उन्हें टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि अगर कमाई इससे ज्यादा होती है तो टैक्स, इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक देना होगा.
यानी 0 से 4 लाख तक की इनकम पर 0 टैक्स
4 लाख से 8 लाख की इनकम पर 5% टैक्स
8 लाख से 12 लाख तक की इनकम पर 10% टैक्स
12 लाख से 16 लाख तक की इनकम पर 15% टैक्स
16 लाख से 20 लाख तक की इनकम पर 20% टैक्स
20 लाख से 24 लाख तक की इनकम पर 25% टैक्स
24 लाख से ऊपर की इनकम पर 30% टैक्स लगेगा.
हमने यहां आपको आसान भाषा में समझाने के लिए 12 लाख रुपये से ऊपर की इनकम जैसे 15 लाख, 20 लाख और 25 लाख पर कैलकुलेशन किया है, जिसे आप मिनटों में समझ सकते हैं. अगर आपकी भी इनकम 12 लाख रुपये से ज्यादा है तो आइए जानते हैं आपको कितना टैक्स देना होगा?
15 लाख की सालाना सैलरी पर कितना लगेगा टैक्स?
चूंकि 15 लाख रुपये, न्यू टैक्स रिजीम की इनकम टैक्स छूट लिमिट 12 लाख रुपये से ज्यादा है. इसलिए 15 लाख रुपये की सालाना कमाई पर टैक्स कैलकुलेशन टैक्स स्लैब के अनुसार किया जाएगा.
स्टैंडर्ड डिडक्शन घटाने के बाद....
1500000- 75000 = 14,25000 रुपये
कुल टैक्स = 93,750 रुपये
टैक्स पर 4% का सेस = 3,750 रुपये
नेट टैक्सेबल इनकम = 97,500 रुपये
इस कैलकुलेशन के आधार पर वेतनभोगी के लिए 15 लाख की सालाना कमाई पर New Tax Regime 2025 के तहत 97,500 रुपये टैक्स देना पड़ेगा.
20 लाख की सालाना इनकम पर कितना लगेगा टैक्स?
अगर आपकी सैलरी 20 लाख रुपये सालाना है तो आपको भी टैक्स स्लैब के मुताबिक ही टैक्स भरना पड़ेगा. आइए कैलकुलेशन से देखते हैं आपको कितना टैक्स देना पड़ेगा?
स्टैंडर्ड डिडक्शन घटाने के बाद....
20 लाख - 75000 = 19,25,000 रुपये
कुल टैक्स = 1,85,000 रुपये
कुल टैक्स पर 4% का सेस = 7400 रुपये
नेट टैक्सेबल इनकम = 1 लाख 92 हजार 400 रुपये
इस कैलकुलेशन पर 20 लाख की सालाना इनकम पर कुल टैक्स 1 लाख 92 हजार 400 रुपये देना पड़ेगा.
सैलरी 25 लाख सालाना होने पर टैक्स?
अगर आपकी सैलरी 25 लाख रुपये सालाना है तो आपकी भी टैक्सेबल इनकम की गणना स्लैब के अनुसार ही की जाएगी.
स्टैंडर्ड डिडक्शन घटाने के बाद....
25 लाख - 75000 = 24,25,000 रुपये
कुल टैक्स = 3 लाख 7 हजार 500 रुपये
4 फीसदी सेस = 12,300 रुपये
नेट टैक्सेबल इनकम = 3 लाख 19 हजार 800 रुपये
इस कैलकुलेशन के आधार पर अगर आपकी 25 लाख रुपये सालाना सैलरी से कमाई होती है तो आपको 3 लाख 19 हजार 800 रुपये का टैक्स एक वित्तीय वर्ष के दौरान देना होगा.
हिमांशु द्विवेदी