राहुल गांधी का सरकार से सवाल- चीन ने हमारे सैनिकों को मारा, रक्षा बजट क्यों नहीं बढ़ाया?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट 2021 को लेकर निराशा व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने सवाल किया है, जब सीमाओं पर तनाव बना हुआ है, तो रक्षा बजट क्यों नहीं बढ़ाया गया. 

Advertisement
राहुल गांधी (फाइल फोटो- AajTak) राहुल गांधी (फाइल फोटो- AajTak)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST
  • 'चीन हमारे क्षेत्र पर कर रहा कब्जा'
  • क्यों नहीं बढ़ाया गया रक्षा बजट ?

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज आम बजट पेश किया गया. इस बजट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निराशा जताई है. राहुल गांधी ने कहा कि देश की सीमाओं पर तनाव की स्थिति है, ऐसे में रक्षा बजट नहीं बढ़ाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ फोटो के लिए उनके साथ दिवाली मनाते हैं. 

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है. हमारे सैनिकों को मारा जा रहा है. पीएम मोदी उनके साथ दिवाली मनाते हैं. फिर उनके लिये रक्षा बजट क्यों नहीं बढ़ाया है? बता दें कि बजट आने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुये इस बार सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में बढ़ोत्तरी की आवश्यकता पर बल दिया था. साथ ही कहा था इस बजट में सरकार को किसानों, मजदूरों को रोजगार देने का प्रावधान करना चाहिए. मंझोले सेक्टर के उद्योगों को भी मदद देनी चाहिए ताकि नई नौकरियां पैदा हो सके. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV  


इस साल का रक्षा बजट 
सीमा पर चीन और पाकिस्तान की चुनौतियों और सेना के आधुनिकीकरण को देखते हुए साल 2021-22 के बजट में पूंजीगत व्यय के लिए 1.35 लाख  करोड़ का प्रावधान किया गया है. देश की परिसंपत्तियों में वृद्धि करने वाले खर्चों को पूंजीगत व्यय माना जाता है जैसे कि पुल, सड़क, अस्पताल निर्माण. सेना के संदर्भ में इस मद में हथियारों, युद्धक विमानों, टैंक, लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की खरीद पर किया जाने वाला खर्च जोड़ा जा सकता है. हालांकि पेंशन समेत कुल रक्षा बजट को देखें तो इस साल पिछले साल के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी ही हुई है. इस साल कुल रक्षा बजट 4.78 लाख करोड़ रुपये है, जबकि साल 2020-21 में ये आंकड़ा 4.71 लाख करोड़ रुपये था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement