आज बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई. उनके अभिभाषण के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अनुच्छेद-370 और राम मंदिर निर्माण शुरू होने का जिक्र आया तो सांसदों ने काफी देर तक तालियों से अभिवादन किया.
अनुच्छेद-370, राम मंदिर के जिक्र पर गुंजयमान संसद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण के दौरान जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने और राम मंदिर निर्माण शुरू होने का जिक्र किया तो उपस्थित सांसदों ने काफी देर तक मेजें थपथपकार उनका अभिवादन किया.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हुए चुनावों का भी उल्लेख
राष्ट्रपति के अभिभाषण में जब जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद पहली बार हुए जिला परिषद और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न होने का उल्लेख किया तो सभी सांसदों ने इसका जोरदार अभिवादन किया.
वंदे भारत मिशन, पर्यटन रैकिंग में सुधार, DBT पर भी गूंजी तालियां
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में सरकार के वंदे भारत मिशन, विश्व पर्यटन रैंकिंग में सुधार और DBT के प्रयासों का उल्लेख किया. सरकार के इन प्रयासों का भी सांसदों ने जोरदार अभिवादन किया.
aajtak.in