मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जो अपेक्षा थी वह इस बजट से पूरी होगी. उन्होंने कहा कि देश के छोटे किसानों को 2-2 हजार की तीन किस्तों में 6 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. सरकार 75 हजार करोड़ का बोझ सहन कर किसान भाइयों की मदद के लिए खड़ी रहेगी. अमित शाह ने कहा बैंक का कर्ज सिर्फ एक बार माफ होता है और आधे से ज्यादा किसान जो कर्ज भी नहीं लेते हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ होगा.
अमित शाह ने कहा कि मनरेगा की तरह हर साल किसानों को इस योजना का लाभ होगा. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती की शुरुआत करने के लिए इस योजना से काफी मदद होगी. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कामधेनु योजना गायों की रक्षा के लिए एक बड़ा कदम है. गायों की नस्ल को बढ़ावा देना, गायों को सुरक्षा देने से जुड़े तमाम प्रावधान इस आयोग में किए गए हैं. सनातन धर्म में भी गांधी से लेकर विनोबा भावे ने गाय को पूज्यनीय माना है.
अमित शाह ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड वाले किसान, जो समय पर भुगतान करते हैं, उन्हें भी मोदी सरकार ने बड़ी राहत देने का काम किया है. देश की जीडीपी में बड़ा योगदान देने वाले मछुआरा समाज का भी ख्याल इस बजट में रखा गया है. अमित शाह ने कहा कि श्रमयोगी योजना के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब श्रमिकों को साठ साल के बाद 3 हजार रुपये की पेंशन देना एक बहुत बड़ा कदम है. इससे वृद्धावस्था में उन्हें काफी राहत मिलेगी. सरकार ने इस बजट में घुमंतू जातियों के कल्याण का भी काम किया है.
गांवों को डिजिटल करने का फैसला भी ग्रामीण भारत के विकास में बड़ा कदम होगा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद रक्षा क्षेत्र के लिए अबतक की सबसे बड़ी राशि प्रस्तावित की गई है. पहले सरकार ने वन रैंक वन पेंशन लागू की और उसके बाद इतनी बड़ी रकम का ऐलान करके सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है.
जेटली ने बताया गरीब समर्थक
अमेरिका में इलाज कर रहे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट कर बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बजट को अर्थव्यवस्था की चुनौतियों से लड़ने वाला बजट बताया और इसके लिए प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. जेटली ने कहा कि यह बजट विकास उन्मुख, किसान समर्थक, गरीब समर्थक और मध्य वर्ग के लिए असरदार साबित होगा.
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि हमने पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए गाइड लाइन जारी कर दिए हैं और छोटो-सीमांत किसानों को अब हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे. मार्च से पहले हम किसानों के बैंक खातों में 2 हजार रुपये की किस्त डालने जा रहे हैं. अगले वित्त वर्ष से किसानों को पूरी 6 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा कि इससे समाज के हर वर्ग को फायदा मिलेगा.
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह पूरी कवायद फुस्स पटाखे की तरह साबित हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मध्य वर्ग के लिए इनकम टैक्स की सीमा को बढ़ाया है जो एक अच्छी बात है. लेकिन दूसरी ओर किसानों को 500 रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया गया है जो बेअसर रहेगा, क्योंकि इससे वह गौरवपूर्ण जीवन तक नहीं जी सकते.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश होने के बाद कहा कि इस बजट में किसान, मध्यम वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह बजट न्यू इंडिया का सपना पूरा करने में मदद करेगा. वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि यह वोट ऑन अकाउंट नहीं, बल्कि वोट का हिसाब-किताब है
इससे पहले बजट पेश किए जाने से पूर्व ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि जब हर क्षेत्र में देश घट गया है, ऐसे में सरकार बजट लाकर क्या करेगी. अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार का बजट झूठ का पुलिंदा होगा जिसमें सच को छोड़कर सबकुछ होगा.
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बजट पेश होने से पहले कहा कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 4 बजट पेश किए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री की सोच और उनकी दूरदृष्टि देश के सामने आई है. अब लोग चुनाव में जा रहे हैं यह अंतिम सत्र है. अंतरिम बजट में भी प्रधानमंत्री की उसी तरह की सोच और दृष्टि दिखाई देगी. गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के उत्थान की दृष्टि से और देश को आगे बढ़ाने की दृष्टि से यह बजट काफी असरदार साबित होगा.
बजट से जुड़े हर अपडेट यहां देखें LIVE...
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह बोले...
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बजट पेश होने से पहले कहा कि पिछले बजट किसानों को समर्पित रहे हैं और सरकार ने किसानों के उत्थान के लिए काफी कुछ किया है. यह बजट भी किसानों को समर्पित होगा. मोदी सरकार किसानों के लिए समर्पित है और पिछले 5 साल में हमने यह करके दिखाया है. विपक्ष का काम खाली नारे लगाना है, उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. उनकी निष्ठा सिर्फ अपने वंश को बढ़ाने में है.
आज पेश होगा बजट
संसद के बजट सत्र के लिए आज सबसे अहम दिन है क्योंकि आज अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल 11 बजे के बाद लोकसभा में बजट पेश करेंगे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश होने जा रहे इस बजट में वित्त मंत्री बड़े ऐलान कर सकते हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहट ठीक न होने की वजह से रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है.
बजट पर ताज़ा अपडेट्स के लिए BUDGET लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू
aajtak.in / अशोक सिंघल