बिजनेस से लेकर सोशल सेक्टर तक बजट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. इंडस्ट्री और शेयर बाजार में भी बजट पर ऐसा ही रुख देखने को मिला. शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार ने तेजी पकड़ी और सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए FICCI के प्रेसिडेंट हर्षवर्धन नेवतिया ने कहा, 'देश के विकास को ध्यान में रखते हुए बजट प्रपोजल लाइन में हैं. वित्त मंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को मजबूत बनाने की कोशिश की है. कृषि क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देने और रोजगार बढ़ाने की दिशा में भी अच्छे कदम उठाए गए हैं.'
उन्होंने कहा, 'सरकार ने अफोर्डेबल हाउसिंग में काफी जोर दिया है जो फारवर्ड और बैकवर्ड क्लास के बीच गैप कम होगा और ग्रोथ बढ़ेगी. टैक्स में भी सुधार की कोशिशें की गई हैं.'
'मेरा भारत गांवों में बसता है'
पार्टन ग्रुप के एमडी संजय बुधिया ने इसे अच्छे दिन का बजट करार दिया. उन्होंने कहा कि यह ग्रोथ ओरिएंटेड और प्रैक्टिकल बजट है. बुधिया ने कहा, ', इस बात को सरकार ने ध्यान में रखा और गांवों को विकसित करने की मुहिम पर काम कर रही है.'
'पूरी तरह से पॉजिटिव बजट'
इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट शिव सिद्धांत कौल ने कहा कि बजट में लॉन्ग टर्म के लक्ष्य रखे गए हैं. कृषि क्षेत्र में सरकार ने खासा ध्यान दिया है. यह बजट सरकार की रणनीति को दर्शाता है न कि बयानबाजी.
इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट शास्वत गोयनका ने कहा, 'पूरी तरह से पॉजिटिव बजट है. यह कृषि और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बूस्ट करने का काम करेगा.'
ब्रजेश मिश्र / मनोज्ञा लोइवाल