Advertisement

बजट

Big Facts Of Budget: 1947 में शुरुआत... अब तक इन वित्त मंत्रियों ने पेश किए सबसे ज्यादा बजट

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • 1/6

आम बजट पेश किए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है और 1 फरवरी को रविवार के दिन Union Budget आने वाला है. वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का ये लगातार 9वां बजट होगा. एक ही प्रधानमंत्री के कार्यकाल में लगातार इतने बजट पेश करने वालीं सीतारमण अकेली वित्त मंत्री हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजाद भारत का पहला आम बजट कब पेश किया गया था और अब तक किस वित्त मंत्री ने सबसे ज्यादा बार इसे पेश किया है. आइए जानते हैं बजट इतिहास से जुड़े इन खास खास फैक्ट्स के बारे में... 

  • 2/6

आजाद भारत का पहला बजट
वैसे तो भारत में पहला बजट (India's First Budget) अंग्रेजों के जमाने में यानी ब्रिटिश शासन में ही पेश किया गया था और इसे इसे 7 अप्रैल 1860 को ब्रिटिश सरकार में वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने पढ़ा था. लेकिन आजादी के बाद Indipendent India's First Budget की बात करें, तो भारत के पहले वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी (RK Shanmukham Chetty) ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था. वे पेशे से एक वकील होने के साथ ही जाने-माने इकोनॉमिस्ट भी थे. 

  • 3/6

सबसे अधिक बजट इस वित्त मंत्री के नाम
पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में वित्त मंत्री की भूमिका निभाई थी और इस दौरान कुल 10 बजट पेश किए थे. उन्होंने  1959 से 1964 के बीच छह बजट पेश किए थे, जबकि 1967-1969 के बीच 4 बजट भाषण दिए थे.

Advertisement
  • 4/6

पी चिदंबरम ने पेश किए नौ बजट
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नौ बार बजट पेश किया था. उनका पहला बजट 19 मार्च 1996 को प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा की सरकार में था और दूसरा बजट भी उसी संयुक्त मोर्चा सरकार में पेश किया था. उन्होंने 2004 और 2008 के बीच पांच बजट पेश किए. इसके बाद 2009 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में वे एक बार फिर वित्त मंत्री बने और  2013 और 2014 में भी उन्होंने देश का आम बजट पेश किया था. 

  • 5/6

प्रणव मुखर्जी और निर्मला सीतारमण 
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 8 बजट भाषण दिए थे. उन्होंने पहले तीन बार 1982, 1983 और 1984 का बजट पेश किया था और फिर फरवरी 2009 से मार्च 2012 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में लगातार पांच बजट पेश किए थे. उनके अलावा वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतामण भी साल 2019 से भारत की पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं और अब तक एक अंतरिम बजट समेत कुल आठ बजट पेश कर चुकी हैं. Budget 2026 उनका लगातार नौंवा बजट होगा. 

  • 6/6

मनमोहन सिंह के नाम पांच बजट
देश में वित्त मंत्री के रूप में सबसे ज्यादा बार देश का आम बजट पेश करने वालों में देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल हैं, जिनके नाम पर पांच बजट हैं. उन्होंने Finance Minister  रहते हुए पी वी नरसिम्हा राव सरकार में 1991 से 1995 के बीच लगातार पांच बजट पेश किए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement