पटना के एक बड़े सरकारी अस्पताल में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भर्ती एक मरीज के पैर की उंगलियों को चूहों ने कुतर दिया. मरीज मधुमेह से पीड़ित थे और पैर के ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. बताया जा रहा है कि अस्पताल में चूहों का आतंक कोई नई बात नहीं है, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.