बिहार में कल नई सरकार का गठन होने जा रहा है और नीतीश कुमार दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। पटना में गंभीर तैयारियों का दौर जारी है। आज सुबह जेडीयू और बीजेपी के विधायक दल की बैठकें होंगी जिसमें नए मंत्रिमंडल की रूपरेखा पर चर्चा होगी। शाम को विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार भी मंत्रिमंडल में कई नए और पुराने चेहरे शामिल होंगे। बीजेपी को सबसे ज्यादा मंत्री पद मिलने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, स्पीकर और दो उप मुख्यमंत्री भी बीजेपी से हो सकते हैं। नए कैबिनेट में महिलाओं को भी पद मिल सकता है। बुधवार को गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगाजिसमें मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। प्रदेश की जनता ने विकास और सुशासन को चुनकर सुशासन की जोरदार जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।