बिहार के वैशाली में समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी जुबान फिसलने को लेकर चर्चा में आ गए. मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का नाम दो बार गलत बोलते हुए उसे ‘वृद्ध सम्यक दर्शन’ कह दिया. हैरानी की बात यह रही कि मंच पर मौजूद किसी भी मंत्री या अधिकारी ने उन्हें नहीं टोका. खास बात ये है कि यही वह स्थल है, जिसका उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.