बिहार में चुनावी माहौल के बीच लालू यादव परिवार पर एक बार फिर संकट के बादल छा गए हैं. दिल्ली की एक अदालत ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और बेटियों को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है. यह मामला 2004-2009 के बीच का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे. सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ कि रेलवे में नौकरी देने के बदले लालू परिवार को सात प्लॉट मिले. आरजेडी इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रही है.