बिहार के पटना में ग्राम रक्षक दल ने स्थायी नौकरी की मांग को लेकर बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान उस वक्त हंगामे के हालात बन गए पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे 2012 से ही इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार से उन्हें आश्वासन भी मिला था कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है.