बिहार में नई सरकार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में अवैध निर्माणों को बुलडोजर के जरिए ढहाया गया है. खासतौर पर गंगा नदी के किनारे और सड़क मार्ग पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए. सरकार ने स्पष्ट किया है कि हर महीने इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी. गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले सम्राट चौधरी ने भी संकेत दिया कि योगी मॉडल की तरह बिहार में भी बुलडोजर एक्शन होगा.