सगे फूफा से था महिला का अवैध संबंध, शादी के 45 दिन बाद शूटरों से करवा दी पति की हत्या

बिहार के औरंगाबाद में पत्नी ने अपने सगे फूफा के साथ मिलकर शादी के 45 दिन बाद ही पति की हत्या करवा दी. फूफा ने शूटरों को सुपारी दी और युवक को बाइक से लौटते समय गोली मार दी गई. पुलिस ने पत्नी गूंजा सिंह समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में गूंजा ने साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली है.

Advertisement
पत्नी ने कराई पति की हत्या पत्नी ने कराई पति की हत्या

aajtak.in

  • औरंगाबाद,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी ने अपने प्रेमी और सगे फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और कत्ल को अंजाम दे दिया. यह वारदात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास 24 जून की रात को हुई थी, जब प्रियांशु उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने एक हफ्ते में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

Advertisement

सुपारी देकर पत्नी ने कराई पति की हत्या

औरंगाबाद के एसपी अंबरीष राहुल ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी गूंजा सिंह का अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ अवैध संबंध था. लेकिन गूंजा की शादी प्रियांशु से हो गई, जिससे उनका प्रेम संबंध बाधित हो गया. इस कारण गूंजा और जीवन ने मिलकर प्रियांशु को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

एसपी के अनुसार, जीवन सिंह ने अपने भतीजे के मर्डर के लिए शूटरों को पैसे देकर सुपारी दी. 24 जून की रात जब प्रियांशु बाइक से अपने गांव बड़वान लौट रहा था, तब घात लगाकर बैठे शूटरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

पत्नी ने स्वीकार किया अपना गुनाह

इस सनसनीखेज हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी जांच के तहत मोबाइल सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर गूंजा सिंह, जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान गूंजा ने अपने गुनाह कबूल कर लिया.

Advertisement

एसपी ने बताया कि हत्या की इस साजिश में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पेशेवर अंदाज में कार्रवाई की जा रही है ताकि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके.

 

---- समाप्त ----
इनपुट - अभिषेक कुमार सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement