UGC पर आक्रोश बढ़ रहा इसपर क्या कहेंगे? सवाल को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने किया इग्नोर, बोले- हर हर महादेव

यूजीसी की नई नियमावली को लेकर सवर्णों में आक्रोश है. इसे लेकर सवाल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय असहज नजर आए. बार-बार सवाल पर वह हर-हर महादेव के नारे लगाने लगे.

Advertisement
सवाल टाल गए नित्यानंद राय (File Photo: ITG) सवाल टाल गए नित्यानंद राय (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • हाजीपुर,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने जातिगत भेदभाव को लेकर नई नियमावली लागू की है. 13 जनवरी से लागू ये नियम देशभर में 15 जनवरी से प्रभावी भी हो गए हैं. इन नए नियमों को लेकर सवर्ण समाज में आक्रोश है. इसे लेकर कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी या मंत्री, नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

कुछ ऐसा ही देखने को मिला बिहार में, जहां यूजीसी के नए नियम और सवर्ण समाज के आक्रोश को लेकर सवाल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी असहज नजर आए. नित्यानंद राय वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित कौनहारा घाट पर गजग्राह की मूर्ति स्थापपना से जुड़े आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे.

Advertisement

नित्यानंद राय से कौनहारा घाट पर आयोजित कार्यक्रम के बाद यूजीसी के नए नियमों को लेकर सवाल हुए. पत्रकारों का सवाल टालते हुए नित्यानंद राय भगवान के जयकारे लगाने लगे. पत्रकारों के बार-बार सवाल करने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय इससे भागते भी नजर आए.

यह भी पढ़ें: UGC के ‘Equity Rules’ पर बवाल, जनरल कैटेगरी के छात्र बोले- नियम एकतरफा, करियर खतरे में

नित्यानंद राय ने बार-बार सवाल पूछने पर जोर-जोर से हर-हर महादेव, भगवान विष्णु और हरिहरनाथ के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. इससे पहले नित्यानंद राय ने कौनहारा घाट पर गजग्राह की मूर्ति लगाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक, दोनों को बधाई दी और कहा कि लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी.

यह भी पढ़ें: UGC विवाद: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे के बाद प्रदर्शन, समर्थन में उतरे ब्राह्मण संगठन, समाज के नेताओं से की ये मांग

Advertisement

उन्होंने कहा कि गजग्राह की मूर्ति स्थापित होना लोगों का लंबे समय से सपना था, जो अब पूरा हो रहा है. गौरतलब है कि यूजीसी की नई नियमावली को सवर्ण समाज के लोग अपने खिलाफ बता रहे हैं. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. सवर्ण समाज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए का कोर वोटर माना जाता है, ऐसे में प्रदेश से लेकर केंद्र तक, मंत्री-विधायक-सांसद इसे लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

(इनपुटः विकास कुमार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement