बिहार: खगड़िया में टेंट कर्मी की बगीचे में गोली मारकर हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव

खगड़िया में टेंट हाउस कर्मी राजू कुमार की बर्बरता से हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शादी समारोह से लौटते वक्त उसे बगीचे में ले जाकर दो गोलियां मारी गईं जिसके बाद नग्न अवस्था में उसका शव मिला है. पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी है, वहीं परिजन इंसाफ की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
काम से लौट रहे युवक को मारी गोली (Photo: Screengrab) काम से लौट रहे युवक को मारी गोली (Photo: Screengrab)

स्वतंत्र कुमार सिंह

  • खगड़िया,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

बिहार के खगड़िया जिले में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है. जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे टेंट हाउस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 21 साल के राजू कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से टेंट हाउस का काम करता था.

Advertisement

टेंट हाउस कर्मी की हत्या से मची सनसनी

बताया जा रहा है कि राजू शुक्रवार को एक शादी समारोह में टेंट लगाने का काम करने गया था. रात में जब वह समारोह से काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उसे जबरन पकड़ लिया और एक बगीचे में ले जाकर दो गोली मार दी. गोली लगते ही राजू की मौके पर ही मौत हो गई. अगले दिन उसका शव नग्न अवस्था में बगीचे से बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, खगड़िया एसपी कार्यालय ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार को मामले की जांच में लगाया है. साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए मौके पर बुलाया गया है.

Advertisement

हत्या का मकसद साफ नहीं

बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. हर पहलू पर गहराई से जांच की जा रही है. परिजनों का कहना है कि राजू बेहद मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था. 

वह शुक्रवार को ही टेंट हाउस के काम के सिलसिले में घर से निकला था और फिर उसका शव मिला. परिवार में मातम का माहौल है और परिजन हत्या के पीछे किसी रंजिश की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement