तेज प्रताप यादव का पवन सिंह और राजनीति पर तीखा बयान, बोले- 'लगातार किसी के पैर में गिर रहे...'

तेज प्रताप यादव ने पवन सिंह के बीजेपी में जाने पर तंज कसते हुए कहा कि वह लगातार किसी न किसी के पैर पर गिरते रहते हैं. उन्होंने छठ पर्व को यूनेस्को में दर्ज कराने की प्रधानमंत्री की पहल का स्वागत किया. साथ ही बिहार दौरे, ब्लैक बोर्ड अभियान, महुआ की घटना और प्रशांत किशोर पर भी बयान दिए.

Advertisement
तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान (Photo: Shubham Lal/ITG) तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान (Photo: Shubham Lal/ITG)

aajtak.in

  • पटना ,
  • 30 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह का यही काम है कि वो कभी एक के पैर पर गिरते हैं तो कभी दूसरे के. तेज प्रताप ने तंज करते हुए कहा कि पवन सिंह कभी लखनऊ में उनके पैर पर गिरे थे और अब किसी और के पैर पर गिरने चले गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पवन सिंह को राजनीति छोड़कर अपने कला के क्षेत्र में रहना चाहिए.

Advertisement

छठ पर्व को यूनेस्को में दर्ज कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह अच्छी बात है.  यह लोक आस्था का सवाल है और अगर कोई इसके लिए आगे बढ़ता है तो स्वागत योग्य है. 

तेज प्रताप यादव ने पवन सिंह पर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार बिहार के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि लोग उनके ब्लैक बोर्ड अभियान को खूब सराह रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि स्कूल बैग लेकर घूमने वाले भी ब्लैक बोर्ड से शिक्षा लेने आएंगे. तेज प्रताप ने कहा कि कल पीला झंडा वाले भी ब्लैक बोर्ड से पढ़ने आएंगे, ब्लैक बोर्ड सबको राह दिखाने का काम करता है.

महुआ की घटना का जिक्र करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि ज्ञान स्वराज की गाड़ी एक विकलांग व्यक्ति पर चढ़ गई, जिस पर कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर का संगठन उनके संगठन को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है.

Advertisement

प्रशांत किशोर को लेकर कही ये बात 

भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं, उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि वे खुद इसमें न फंस जाएं. तेज प्रताप ने कहा कि अगर वह महुआ से जीतते हैं तो सरकार बनाने में तेजस्वी यादव को समर्थन देंगे.

(रिपोर्ट- शुभम लाल)

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement