'जातिगत जनगणना से कौन इनकार कर सकता है, संविधान बदलना चाहती है बीजेपी', बोले तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को आरक्षण से कोई मतलब नहीं है. इन लोगों का असल एजेंडा सिर्फ संविधान बदलना है. पीएम विदेश जाकर शांति की बात करते हैं, पर यहां उनके नेता हिंसा की बात करते हैं.

Advertisement
तेजस्वी यादव (Photo: ANI) तेजस्वी यादव (Photo: ANI)

aajtak.in

  • पटना,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना पर अपनी सहमति जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जातिगत जनगणना के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जातीय जनगणना से कौन इनकार कर सकता है, पर लोगों को बीजेपी के एजेंडे को समझना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जातिगत जनगणना से कौन इनकार कर सकता है. ये लोग नहीं चाहते हैं कि जनगणना हो वरना बार-बार बीजेपी कोर्ट में लोगों को खड़ा नहीं करती. हमने कई बार संसद में सवाल पूछा है, उनके जवाब से साफ हो गया है कि वो जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती. इनकी कथनी कुछ और है, करनी कुछ और.'

Advertisement

तेजस्वी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इनको आरक्षण से कोई मतलब नहीं है. ये लोग बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं. इनका असल एजेंडा सिर्फ संविधान बदलना है.

'PM विदेश में करते हैं शांति की बात'

उन्होंने आगे कहा कि पीएम विदेश जाते हैं शांति की बात करते हैं, बुद्ध, गांधी की बात करते हैं. पर यहां तो उनका दोहरा चेहरा नजर आ रहा है. गजब की हिप्पोक्रेसी है. यहां आपके नेता दिन भर गाली देते रहते हैं. मारने-काटने की बात करते हैं, हिंसा की बात करते हैं. ये सिर्फ लोगों को भड़काते है, एक बार अकेले खुद जमीन पर उतर कर देखो, तब पता चलेगा उन्हें... सब समझ आ जाएगा, समझे.
 

---- समाप्त ----
इनपुट- शुभम निराला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement