बिहार: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मुस्लिम समुदाय में जश्न, कहा- 'आज असली ईद का गिफ्ट PM ने दिया'

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बिहार के समस्तीपुर जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुशी जताई है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह की नमाज पढ़कर दुआ मांगी. साथ ही मुस्लिम युवा, बुजुर्ग सभी बॉर्डर पर पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार हैं.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मुस्लिम समुदाय में जश्न  ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मुस्लिम समुदाय में जश्न

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के 13 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत की इस कार्रवाई से समस्तीपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच भी जश्न का माहौल है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह की नमाज पढ़कर देश के लिए दुआ मांगी. इसके साथ ही मुस्लिम युवा, बुजुर्ग सभी बॉर्डर पर पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार हैं. मुस्लिम युवाओं ने कहा इंडिया के लिए जीते हैं. इंडिया के लिए पाकिस्तान वालों की जान भी ले सकते हैं.

Advertisement

युवाओं ने कहा कि हम इस देश की मिट्टी से वजूद बनाते हैं, हम लोग पाक होते नमाज पढ़ते हैं, इसलिए देश के लिए जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकतें हैं. पीएम मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाएं जाने से देश के युवाओं में जोश भर गया है. आजतक की टीम ने समस्तीपुर में मुस्लिम युवाओं से जब बात की तो मोहम्मद शौकत ने बताया कि बहुत खुशी की बात है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: बॉर्डर पर रहने वाले पूर्व सैनिकों ने मोदी सरकार को सराहा, बोले- हम भी लड़ने को तैयार

हम धन्यवाद देना चाहते हैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को की उन्होंने 13 दिन बाद बहुत सोच समझकर बदला ले लिया. पहलगाम हमले से हम लोग बहुत दुखी थे लेकिन आज जो हमला हुआ है उससे हम लोग बहुत खुश हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम लोग बॉर्डर पर जाकर लड़ने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

वहीं मोहम्मद शाकिब ने बताया कि आज जब मैं सुबह उठा हूं और जो न्यूज़ में देखा उससे बहुत खुशी हुई है. मोदी सरकार ने जो बदला लिया है उससे दिल से खुशी हुई है. सुबह नमाज पढ़कर अल्लाह का शुक्र अदा किया है. इस कार्रवाई से पहलगाम के पीड़ित परिवार को दिल से सुकून मिला होगा. हम लोग सबसे पहले देश को आगे रखते हैं.

इंडिया के लिए जीते हैं, इंडिया के लिए पाकिस्तान वालों की जान ले सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर एक बुजुर्ग ने अपनी राय रखते हुए कहा कि सरकार द्वारा ऐसा ठोस कदम उठाया जाए की भविष्य में पाकिस्तान कभी इस तरह की हरकत न करें. हमारा देश एक जुट है. हम सब बॉर्डर पर लड़ने के लिए तैयार हैं. 

देश के सभी मुसलमानों ने एक जुट होकर कहा है कि पहलगाम की घटना गलत है. सरकार ने आज जो हमला किया है, उससे हम लोगों को खुशी हुई है. हिंदुस्तान जिंदाबाद था... जिंदाबाद हमेशा रहेगा. जिस तरह से पाकिस्तान ने किया उसको जवाब देना बहुत जरूरी था. सभी लोग इंतजार में थे, आज हम लोगों के लिए ईद का दिन है. मोदी और भारतीय सेना का हम लोग बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते हैं.आज असली ईद का तौफा दिए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement