बिहार के सारण जिले में पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट लिखने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई बकरीद के मद्देनजर जिले में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार युवक की पहचान सैयद हुसैन के रूप में की गई है. जिला पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, 'सैयद हुसैन ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित भाषा का प्रयोग किया था. बकरीद से पहले समाज में अशांति फैलाने की नीयत से उसने यह पोस्ट की थी.'
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और मामले में सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, इस प्रकार की हरकतें समाज में तनाव और सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा कर सकती हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करने की सख्त सलाह दी है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, अफवाहें फैलाने या समाज में नफरत फैलाने वाली पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बकरीद जैसे धार्मिक त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. पुलिस और प्रशासन सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या नफरत फैलाने वाले कंटेंट को समय रहते रोका जा सके.
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. साथ ही, सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी से करें और समाज में सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखें.
aajtak.in