बिहार: बकरीद से पहले देश के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

बकरीद से पहले सोशल मीडिया पर भारत विरोधी और भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में बिहार के सारण जिले में एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी सैयद हुसैन ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिससे समाज में अशांति फैल सकती थी. पुलिस ने जनता से सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करने और अफवाहों से बचने की अपील की है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • सारण,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

बिहार के सारण जिले में पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट लिखने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई बकरीद के मद्देनजर जिले में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार युवक की पहचान सैयद हुसैन के रूप में की गई है. जिला पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, 'सैयद हुसैन ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित भाषा का प्रयोग किया था. बकरीद से पहले समाज में अशांति फैलाने की नीयत से उसने यह पोस्ट की थी.'

Advertisement

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और मामले में सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, इस प्रकार की हरकतें समाज में तनाव और सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा कर सकती हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करने की सख्त सलाह दी है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, अफवाहें फैलाने या समाज में नफरत फैलाने वाली पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बकरीद जैसे धार्मिक त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. पुलिस और प्रशासन सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या नफरत फैलाने वाले कंटेंट को समय रहते रोका जा सके.

Advertisement

सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. साथ ही, सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी से करें और समाज में सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखें.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement