पटना में भीड़ ने हमला कर पुलिस जीप फूंकी, हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत से गुस्सा थे लोग

बिहार की राजधानी पटना के मनेर में देर रात एक ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों की भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला बोल दिया और उनकी गाड़ी फूंक दी. लोगों का आरोप है कि पुलिस ट्रक और ट्रैक्टर से अवैध वसूली करती है. इसी वसूली से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया और चालक की मौत हो गई.

Advertisement
जलती हुई पुलिस जीप जलती हुई पुलिस जीप

मनोज कुमार सिंह

  • मनेर,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

Bihar News: पटना से सटे दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत से गुस्साए लोगों ने घटना स्थल पर पहुंची शाहपुर थाना की गश्ती वाहन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. साथ ही पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस दानापुर एसडीएम और एएसपी भी मौके पर पहुंचे. 

Advertisement

इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि उसरी बाजार में शाहपुर थाना की पुलिस अवैध वसूली करता है. इस कारण प्रतिदिन रात के अंधेरे में पुलिस टीम ट्रैक्टर और ट्रकों से अवैध वसूली करता है. आज भी ट्रैक्टर चालक अवैध वसूली से बचने के लिए भाग रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर पलट गई. इस वजह से उसकी मौत हो गई. 

घटना के संबंध मे दानापुर एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र की उसरी बाजार में ट्रैक्टर पलटने से एक चालक की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची. गश्ती टीम पहले पहुंची थी. इस पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने वाहन पर हमला किया गया और आग लगा दी. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हैं. फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है. साथ ही आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है .

Advertisement

वहीं अवैध वसूली के मामले पर एएसपी ने बताया कि जो भी इसमें दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी के आधार पर जांच की जारी है और माहौल शांत होने को लेकर लोगों से अपील की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement