डिनर पार्टी के बाद हादसा या हत्या! पटना में 10वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पटना के कोतवाली इलाके में शनिवार तड़के विक्रम सिंह 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गए. वे अपनी पत्नी और तीन परिचितों के साथ डिनर पार्टी में शामिल थे. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के लिए शव PMCH भेजा गया. घटना आत्महत्या या हत्या की आशंका में है.

Advertisement
दो लोग हिरासत में लिए गए.(Photo: AI-generated) दो लोग हिरासत में लिए गए.(Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • पटना,
  • 20 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब भोजपुर जिले के रहने वाले विक्रम सिंह की 10वीं मंज़िल से गिरकर मौत हो गई. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में देर रात करीब 2 बजे घटी. पुलिस के अनुसार, मृतक अपनी पत्नी और तीन परिचितों के साथ एक दोस्त के फ्लैट पर डिनर पार्टी में शामिल होने आया था.

Advertisement

एसडीपीओ (कानून-व्यवस्था-1) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग डिनर के बाद लिफ्ट की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान विक्रम सिंह अचानक 10वीं मंज़िल से नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: पटना में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज! पुलिस भर्ती की मांग पर छात्रों का प्रदर्शन

घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. मौके पर मौजूद लोगों का दावा है कि विक्रम ने खुद छलांग लगाई, जबकि पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि कहीं उन्हें धक्का तो नहीं दिया गया. घटना स्थल पर मौजूद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने यह भी संदेह जताया है कि पार्टी के दौरान शराब या नशे का सेवन किया गया हो सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है और शराब की बिक्री एवं सेवन प्रतिबंधित है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक पूछताछ और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि विक्रम सिंह ने आत्महत्या की या उनकी मौत किसी साजिश का नतीजा है. घटना के बाद अपार्टमेंट परिसर में दहशत और सन्नाटा फैल गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement