पटना के बड़े बिजनेसमैन और मगध अस्पताल के मालिक की हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने मारी गोली

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका अपने आवास पनास होटल के पास एक अपार्टमेंट में अपनी कार से जैसे ही उतरे, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

Advertisement
पटना में बिजनेसमैन की हत्या पटना में बिजनेसमैन की हत्या

राजेश कुमार झा

  • पटना,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं, मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक खेमका पटना के बड़े बिजनेस मैन थे. वह मगध अस्पताल के मालिक भी थे. गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने 6 वर्ष पहले कर दी थी. जिसके बाद काफी बवाल भी मचा था. वहीं अब एक बार फिर अपराधियों का बोलबाला पटना में देखने को मिला. 

यह भी पढ़ें: स्मोकिंग पर विवाद, मारपीट और चाकू से हमला... दिल्ली में मामूली सी बात पर किया युवक का मर्डर, 4 गिरफ्तार

कार से उतरते ही मारी गोली

बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका अपने आवास पनास होटल के पास एक अपार्टमेंट में अपनी कार से जैसे ही उतरे, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी देते हुए गांधी मैदान थाना पुलिस ने बताया कि बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

Advertisement

खेमका अपनी कार से जैसे ही उतरे वैसे ही बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पटना एसपी दीक्षा ने कहा कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

4 जुलाई की रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के दक्षिणी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.मौके से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement