लोगों को बैंक अकाउंट खुलवाकर बेच देता था ATM-पासबुक... कटिहार में साइबर फ्रॉड गैंग का सदस्य गिरफ्तार

कटिहार पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास क कई लोगों के नाम की अलग -अलग बैंकों की दर्जनों पासबुक और एटीएम भी बरामद किए हैं. मालूम हुआ कि वह लोगों को खाते खुलवाकर उसे अपने आका को बेच देता था.

Advertisement
साइबर फ्रॉड गैंग का सदस्य गिरफ्तार साइबर फ्रॉड गैंग का सदस्य गिरफ्तार

बिपुल राहुल

  • कटिहार,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

बिहार की कटिहार पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास क कई लोगों के नाम की अलग -अलग बैंकों की दर्जनों पासबुक और एटीएम भी बरामद किए हैं. इसके पास से तीन मोबाइल भी मिले हैं.

दरअसल, सहायक थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर साइबर फ्रॉड गिरोह का सदस्य प्रथम कुमार राय को बुद्धूचक मोहल्ले से गिरफ्तार किया है. वह हृदयगंज मोहल्ले में किराए के मकान में भाड़े पर रहता था. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने इसके कमरे से कई लोगों के अलग - अलग नामों की और अलग - अलग बैंकों की 15 पासबुक, 18 एटीएम कार्ड  और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

Advertisement

पूछताछ में इसने ठगी करने की बात को स्वीकारते हुए गिरोह का तार पटना से जुड़े होने की बात कही है. गिरफ्तार प्रथम कुमार राय कटिहार में लोगों को मोटी रकम देकर पहले बैंक में उनका खाता(पासबुक) खुलवाता था. फिर खाते का एटीएम और खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को सिम कार्ड समेत खरीद लेता था. ये सब वह मोटी रकम लेकर पटना में बैठे अपने आका को बेच देता था, इसने अबतक 40 से भी ज्यादा खाते, एटी और सिम कार्ड को बेचे हैं.

पूरी घटना को लेकर DSP सद्दाम हुसैन ने विस्तृत तरीके से बताया-  साइबर फ्रॉड के द्वारा कैसे लोगों को ठगा जाता था और ऊपर बैठा इनका आका कैसे खरीदे गए खाता में साइबर ठगी के रुपयों का लेन देन करता था. पुलिस राय के द्वारा ऊपर बैठे गिरोह के सदस्यों के द्वारा ठगी करने के बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंक को खंगालने में जुट गई है. फिलहाल राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement