नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं का होगा जमावड़ा, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे. नीतीश को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया और उन्होंने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा सौंपा.

Advertisement
नीतीश कुमार 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे (Photo: ITG) नीतीश कुमार 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे (Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

बिहार में नई सरकार का गठन अब तय हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ एनडीए के कई विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. गांधी मैदान में होने वाला यह समारोह सुरक्षा और तैयारियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय नेतृत्व और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार रात पटना पहुंच जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पटना पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी गुरुवार को पटना आएंगे.

Advertisement

पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के मुख्यमंत्री भी इस बड़े कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के भी शामिल होने की पुष्टि हुई है.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट

इसके पहले एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना गया. इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

गांधी मैदान में होने वाला यह शपथ ग्रहण समारोह राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद संभाल रहे हैं और एनडीए के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement