नीतीश और लालू में बातचीत बंद! RJD और लेफ्ट बोलीं- कन्फ्यूजन दूर करें बिहार सीएम

बिहार में एक बार फिर गठबंधन टूटने की चर्चाएं तेज हैं. सियासी गलियारों में सुगबुगाहट है कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ फिर से सरकार बना सकते हैं. बताया जा रहा है नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच बातचीत बंद हो चुकी है. इस बीच आरजेडी नेता मनोज झा ने नीतीश कुमार से इस कंफ्यूजन को दूर करने को कहा है.

Advertisement
नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है

रोहित कुमार सिंह / शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

बिहार में एक बार फिर सियासी खेल जारी है. राजनीतिक गलियारों में जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन के टूटने की चर्चाएं तेज हैं. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार में एनडीए के साथ गठबंधन करके मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और लालू-तेजस्वी के बीच बातचीत बंद हो गई है. इस सबके बीच आरजेडी और लेफ्ट ने नीतीश कुमार से इस कंफ्यूजन को दूर करने को कहा है. 

Advertisement

मनोज झा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम तो बिहार गठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार जी से ही आग्रह कर सकते हैं कि शाम तक इस कंफ्यूजन को दूर कर दें. ये जो गठबंधन को लेकर संशय बना हुआ, जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. आज ही हमारे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तीन-चार जगह तिरंगा फहराकर आ रहे हैं. उस हिसाब से हमारी तरफ से सब स्पष्ट है. 

आरजेडी नेता ने कहा कि ये जो संशय मीडिया में चल रहा है वो संशय हमारे लिए भी रहता है. संशय दूर करना इस गठबंधन के मुखिया को है. इसलिए मैं हाथ जोड़कर माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि इस संशय को स्पष्ट कर दें ताकि ये कंफ्यूजन दूर हो जाए.

माले विधायक महबूब आलम ने भी कहा कि नीतीश जी स्पष्ट करें क्या करना है. जनता भ्रम की स्थिति में है. विजय चौधरी से बात हुई थी तो उन्होंने सब ठीक है कहा था. 

Advertisement

आरजेडी के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार की इस राजनीतिक उथल-पुथल पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कहने के लिए क्या है, क्या कह सकते हैं. मेरी कल नीतीश से बात हुई थी. मैंने मिलने के लिये समय मांगा था. उन्होंने कहा व्यस्त हैं. जानकारी देंगे. अभी तक मुझे कोई खबर नहीं मिली. नीतीश वहां (एनडीए) चले जाएंगे, इसकी हम कल्पना नहीं कर सकते.

नीतीश कंफ्यूज नहीं: जेडीयू

वहीं इसके जवाब में जेडीयू ने कहा कि नीतीश कुमार कंफ्यूज नहीं हैं. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के मन में कोई कंफ्यूजन नहीं है. नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं, अगर किसी के मन में कंफूजन है तो वे जाने. जनता के मन में भी कोई कंफूजन नहीं है. मैं आधिकारिक रूप से जेडूयी की तरफ से कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के मन में कोई कंफ्यूजन नहीं है और वह फ्रंट की राजनीति करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement