मोतिहारी में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से पहले पोस्टर विवाद, RJD-कांग्रेस आमने-सामने, FIR दर्ज

पूर्वी चंपारण में राहुल गांधी की अधिकार यात्रा से पहले कांग्रेस और राजद के बीच पोस्टर विवाद गहरा गया है. कांग्रेस नेता के सहयोगी अनुराग तिवारी ने मोतिहारी मेयर प्रीति गुप्ता, उनके पति देवा गुप्ता व अन्य पर जबरन बैनर हटवाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
जबरन बैनर-होर्डिंग हटवाने का आरोप है- (Photo: Screengrab) जबरन बैनर-होर्डिंग हटवाने का आरोप है- (Photo: Screengrab)

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

पूर्वी चंपारण में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा से पहले महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस और राजद आमने-सामने आ गए हैं. पोस्टर और होर्डिंग लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थाने तक पहुंच गया है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष गप्पू राय के निजी सहायक और एन पैक एडवर्टाइजिंग कंपनी के डायरेक्टर अनुराग तिवारी ने नगर थाना में मोतिहारी मेयर एवं राजद नेत्री प्रीति गुप्ता, उनके पति राजद नेता देवा गुप्ता और सहयोगी सुगंध गुप्ता सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

जबरन बैनर-होर्डिंग हटवाने का आरोप
अनुराग तिवारी का आरोप है कि कांग्रेस और राहुल गांधी के प्रचार-प्रसार के लिए नगर निगम के होर्डिंग बुक किए गए थे, लेकिन मेयर और उनके समर्थकों ने जबरन बैनर-होर्डिंग हटवा दिए. इतना ही नहीं, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. तिवारी ने कहा कि मेयर और उनके पति के समर्थक लगातार धमकी दे रहे हैं, इसलिए उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

वहीं, इस मामले पर सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि बैनर लगाने को लेकर विवाद हुआ है और नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बिहार में कब है चुनाव?
बिहार में 2025 का विधानसभा चुनाव अक्टूबर–नवंबर 2025 के बीच होने की उम्मीद है. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए इस तारीख से पहले मतदान की प्रक्रिया, मतगणना और सरकार गठन की सभी कार्रवाई पूरी होनी जरूरी है.

Advertisement

क्यों निकाली जा रही है वोटर अधिकार यात्रा?
विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बिहार में Special Intensive Revision (SIR) के दौरान मतदाता सूची में भारी हेरफेर हुआ है. इसके तहत लगभग 65 लाख वोटरों के नाम हटा दिए गए. अधिकांश दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब वर्ग से थे.

इंडिया ब्लॉक की चुनावी तैयारी
विधानसभा चुनावों से पहले यह यात्रा एक सामूहिक राजनीतिक अभियान भी है, जो विपक्ष को एकता के साथ संगठनात्मक लाभ दिलाने में मदद करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement