पटना में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, 4 दोस्त हिरासत में लिए गए

बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना में चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है. यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पटना,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना में चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है. यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है.

दोस्तों ने यौन उत्पीड़न किया
पटना के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को रात में सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके दोस्तों ने यौन उत्पीड़न किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को तुरंत मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. पीड़िता और उसके परिवार वालों ने जो जानकारी दी, उसके आधार पर पुलिस ने आरोपी लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Advertisement

चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया
पुलिस ने जांच शुरू की और चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. हालांकि, उन्होंने पीड़िता और हिरासत में लिए गए लड़कों की उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस का कहना है कि यह एक संवेदनशील मामला है, और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है.

कोतवाली इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके कारण लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. पीड़िता के परिवार को भी पुलिस ने सुरक्षा और सहायता का भरोसा दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement