बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं और सत्तारूढ़ NDA में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर NDA की दो घंटे तक बैठक चली. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई और यह साफ किया गया कि 2025 का विधानसभा चुनाव भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी सीएम आवास पहुंचे थे. गिरिराज हाल ही में हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर चर्चा में आए हैं और इस यात्रा पर जेडीयू-बीजेपी में खुलकर तकरार देखने को मिली थी.
बिहार NDA के सभी प्रमुख नेताओं समेत सभी सांसदों और विधायकों को बैठक में बुलाया गया था. सीएम नीतीश के अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और सभी मंत्री शामिल हुए. बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों को भी बैठक में बुलाया गया था. इस बैठक में NDA ने 2025 के लिए मिशन 225 का ब्लूप्रिंट तैयार किया है. राज्य में कुल 243 सीटें हैं.
आपसी तालमेल बढ़ाने पर जोर
बैठक में NDA को एकजुट रखने और सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई. बैठक में जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में NDA के सभी दलों को एकजुट रहना है. आपसी तालमेल बढ़ाना है. जैसे 2005 में NDA मजबूत था और 2010 में जैसे जीत मिली, वैसे ही प्रदर्शन को एक बार फिर दोहराना है.
'युवाओं को बताएं... पहले क्या दौर था?'
सीएम नीतीश का कहना था कि 18 साल से 25 साल के युवाओं को बताना है कि बिहार में क्या काम हुआ और पहले का दौर क्या था. सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है. हर हाल में आगामी विधानसभा चुनाव में NDA की जीत सुनिश्चित करनी है.
'केंद्रीय मंत्रियों ने किया बैठक को संबोधित'
नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया. नीतीश ने कहा, प्रधानमंत्री जी ने बिहार के विकास के लिए पूरा सहयोग दिया है. बैठक को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और ललन सिंह, नित्यानंद राय और रामनाथ ठाकुर ने भी संबोधित किया. सभी नेताओं ने कहा, 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में NDA अगला चुनाव लड़ेगा.
बैठक में बीजेपी, जेडीयू, LJP(R), RLM, HAM के नेता शामिल होने पहुंचे थे. हालांकि, पशुपति पारस को इस बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं मिला.
बैठक में जीत के लिए व्यापक स्तर पर चर्चा
इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत कैसे सुनिश्चित हो, इसके लिए हम व्यापक स्तर पर चर्चा करने जा रहे हैं. प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के नेताओं को बैठक में बुलाया गया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का चुनाव कैसे जीतें, इसकी रणनीति बनेगी.
शशि भूषण कुमार