'ये लालू परिवार के सत्ता में रहने का साइड इफेक्ट...', पटना पुलिस हिरासत में शख्स की मौत पर बोले भाजपा नेता

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस हिरासत में एक शख्स की मौत के बाद भाजपा नेता ने राज्य सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ये सब लालू परिवार के सत्ता पर वापसी के कारण हो रहा है.

Advertisement

आदित्य वैभव

  • पटना,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

पुलिस की हिरासत में शख्स की मौत के बाद भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर है. इस घटना के बाद प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की आलोचना की है. 

गुरुवार को कथित चोर को पुलिस ने साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान शानू प्रताप के रूप में हुई थी. आरोपी ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

CCTV में कैद हुई घटना: पुलिस

घटना की पुष्टि करते हुए पटना के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), कानून एवं व्यवस्था, केएम प्रसाद ने कहा कि शानू प्रताप पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करते समय तीसरी मंजिल से गिरकर अपनी जान दे दी. डीएसपी ने यह भी कहा कि ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

BJP नेता ने तेजस्वी पर बोला हमला

इस घटना को लेकर भाजपा वक्ता ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि एक तथाकथित साइकिल चोर पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में कूदकर अपनी जान दे दी. पर इस की किसी को परवाह नहीं है. बिहार में लालू और उनके परिवार के सत्ता में आने के बाद से प्रशासन और शासन ठीक से काम नहीं कर रहा है, जिसके कारण लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement