'मौका मिला तो जरूर लड़ूंगी चुनाव, ये दो सीटें...', बीजेपी से टिकट मिलने की अटकलों पर बोलीं मैथिली ठाकुर

लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा है कि अगर उन्हें बीजेपी से टिकट मिलता है तो वे चुनाव लड़ना चाहेंगी. उन्होंने बताया कि वे अपने क्षेत्र दरभंगा और मधुबनी के विकास के लिए काम करना चाहती हैं. मैथिली ने कहा कि नित्यानंद राय और विनोद तावड़े जैसे विजनरी नेताओं से प्रेरणा लेकर वे बिहार लौटना चाहती हैं.

Advertisement
मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ने को तैयार (Photo: X/Vinod Tawde) मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ने को तैयार (Photo: X/Vinod Tawde)

अनिकेत कुमार

  • पटना ,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति में कदम रख सकती हैं. मैथिली ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. मैथिली ठाकुर ने कहा कि अगर उन्हें बीजेपी से टिकट मिलता है तो वे इसे छोड़ना नहीं चाहेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना चाहती हैं. दरभंगा और मधुबनी दोनों उनके घर जैसे हैं. अगर पार्टी मौका देती है तो वो अलीनगर या बेनीपट्टी सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी.

Advertisement

मैथिली ठाकुर ने कहा कि बिहार में आने वाले समय में युवाओं के विकास के बारे में सोचना जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि नित्यानंद राय और विनोद तावड़े जैसे विजनरी नेताओं से मुलाकात के बाद उन्हें लगा कि अब बिहार लौटने और अपने क्षेत्र की सेवा करने का समय आ गया है. साथ ही उन्होंने कहा, अगर मैं अपने क्षेत्र की सेवा कर सकूं तो इससे बड़ी खुशी मेरे लिए और कुछ नहीं होगी. 

चुनाव लड़ने के लिए तैयार मैथिली ठाकुर

बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 5 अक्टूबर को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर मैथिली ठाकुर के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि वर्ष 1995 में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़ गए थे, उस परिवार की बिटिया मैथिली ठाकुर अब बदलते बिहार की रफ्तार देखकर वापस आना चाहती हैं.

Advertisement

अलीनगर या बेनीपट्टी सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं मैथिली

दरभंगा की रहने वाली मैथिली ठाकुर लोक संगीत और मिथिला संस्कृति के लिए जानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसी साल मैथिली ठाकुर 25 की हुई हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement