बिहार के मधुबनी जिले में अफवाह के आधार पर हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक मजदूर को 'बांग्लादेशी नागरिक' समझकर लोगों ने बेरहमी से पीट दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और मामला दर्ज कर लिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह घटना राजनगर थाना क्षेत्र के चकदा इलाके में हुई. वायरल वीडियो में दो युवक एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि दोनों युवकों ने बिना किसी पुष्टि के पीड़ित को अवैध बांग्लादेशी नागरिक मान लिया और उस पर हमला कर दिया. वीडियो सामने आते ही पुलिस की सोशल मीडिया सेल सक्रिय हुई और मामले की त्वरित जांच की गई.
अफवाह के आधार पर युवक से मारपीट
मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि पीड़ित कोई विदेशी नहीं, बल्कि सुपौल जिले के बीरपुर का निवासी है और पेशे से राजमिस्त्री (मेसन) है. वहीं, हमले में शामिल दोनों युवक राजनगर के निवासी पाए गए हैं.
एसपी ने कहा कि इस मामले में हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने, कानून हाथ में लेने और इस तरह के वीडियो बनाकर वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आरोपियों की तलाश में छापेमारी
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें और संदेह की स्थिति में कानून अपने हाथ में लेने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचना दें. अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाना और भीड़ हिंसा को बढ़ावा देना गंभीर अपराध है.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो किसने बनाया और किस उद्देश्य से उसे वायरल किया गया. तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूरे घटनाक्रम की कड़ी जोड़ी जा रही है.
aajtak.in