तेजप्रताप यादव ने शनिवार को अनुष्का यादव नाम की गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर कर अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था जिसके आरजेडी में भूचाल आ गया था. लालू यादव ने तेजप्रताप पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
अब लालू परिवार के इस फैसले पर तेजप्रताप यादव के मामा सुभाष यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है और उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा है कि वो उन दो बेटियों के साथ है जिनसे लालू यादव परिवार ने अन्याय किया है.
तेजप्रताप को पार्टी से निकालने के लिए जाना होगा कोर्ट: सुभाष यादव
सुभाष यादव ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'लालू जी ने ये फैसला किसी के दबाव में किया है. पार्टी से तो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव को निकाल सकते हैं लेकिन उन्हें परिवार से निकालने के लिए कोर्ट जाना होगा. बिना न्यायालय के ये करना सही नहीं होगा.' उन्होंने कहा, ऐसे लग रहा है कि बिहार की भोलीभाली जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए ऐसा काम किया गया है.
सब जानकर भी तमाशा देख रहे थे लालू-राबड़ी: सुभाष यादव
तेजप्रताप यादव के मामा सुभाष यादव ने कहा, 'आकाश यादव जब पटना यूनिवर्सिटी के छात्र आरजेडी के अध्यक्ष हुआ करते थे, उसी समय से संबंध है. जिसे आज बारह साल से संबंध बता रहे हैं वो तो उसी समय से है. शादी भी परिवार ने अपनी मर्जी से करवाया क्योंकि उस समय भी तेजप्रताप यादव शादी नहीं करना चाह रहे थे. फिर भी परिवार के लोगों ने शादी कराई जिसके बाद आज ये सब हो रहा है.
उन्होंने कहा, उसे इसलिए पार्टी से निकाला गया है कि ताकि परिवार की जान बच जाए लेकिन कहां से जान बचेगी. जब पहली लड़की (ऐश्वर्या) केस करेगी या दूसरी करेगी तो परिवार के लोग फसेंगे.दो लड़कियों के जीवन से खिलवाड़ करना बिहार के लिए बड़ा चुनावी मुद्दा है, इसमें लालू, तेजस्वी, राबड़ी फसेंगे.
मैं यादव परिवार नहीं उन दो बेटियों के साथ: तेजप्रताप के मामा
सुभाष यादव ने कहा, 'यादव परिवार इस तरह से दो लड़कियों पर अन्याय करेंगे और लालू-राबड़ी बैठकर तमाशा देख रहे हैं. यादव परिवार लड़कियों को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. इस तरह किसी परिवार में होता है क्या.
वहीं लालू परिवार से बातचीत को लेकर तेजप्रताप के मामा सुभाष यादव ने कहा, 'कोई बातचीत नहीं होती है, मैं उनके साथ क्यों रहूंगा, मैं उन दो लड़कियों के साथ हूं जिनसे अन्याय हुआ है. जिन बेटियों के साथ अन्याय हुआ है मैं उनके साथ हूं.'
aajtak.in