केजरीवाल की गिरफ्तारी पर RJD नेता बीजेपी पर हमलावर, कहा- 400 पार का दावा...

पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार. मगर, वो इतना डर गए हैं कि विपक्ष के सभी नेताओं पर ईडी लगाकर जेल भेजने का काम कर रहे हैं. इससे पहले भी शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल समेत कई लोगों को ईडी ने समन भेजा था. उन लोगों ने बीजेपी की स्वाधीनता स्वीकार कर ली और सदाचारी हो गए.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फोटो-पीटीआई) अरविंद केजरीवाल (फोटो-पीटीआई)

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर ,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. इसी कड़ी में राजद (RJD) के पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार करने का दावा करने वाली पार्टी डरी हुई है. इसीलिए विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार. मगर, वो इतना डर गए हैं कि विपक्ष के सभी नेताओं पर ईडी लगाकर जेल भेजने का काम कर रहे हैं. इससे पहले भी शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल समेत कई लोगों को ईडी ने समन भेजा था. उन लोगों ने बीजेपी की स्वाधीनता स्वीकार कर ली और सदाचारी हो गए.

पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने बीजेपी पर हमला बोला

मंसूरी ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है. बीजेपी वाले सरकारी ढांचे का गलत इस्तेमाल कर ईडी और सीबीआई के जरिए देश पर राज करना चाहते हैं. बीजेपी वाले इतना डर गए हैं कि दशकों पहले बंद केस को खोलकर तेजस्वी यादव को प्रताड़ित कर रहे हैं. हम लड़ने वाले लोग हैं. हमारा नेता न कभी डरा था और न कभी डरेगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मुझे लगता है कि उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है. दिल्ली में एक शराब नीति ऐसी बनी, जिससे राजस्व का नुकसान हुआ है. इसमें सीधे तौर पर कोई लेन-देन नहीं है. अगर ऐसा है तो बिहार की शराब नीति से भी बिहार को हजारों करोड़ का नुकसान हो रहा है और नीति भी ऐसी है कि घर-घर शराब मिल रही है.

केजरीवाल को गलत फंसाया गया- इसराइल मंसूरी

पूर्व मंत्री ने कहा, अगर किसी सामान्य व्यक्ति के पीछे भी ईडी लग जाए तो कुछ न कुछ निकाल ही लेगी. बिहार के सुपौल में एक पुल गिर गया है और जो अधिकारी पुल बनवे रहे हैं, उनका प्रमोशन हो रहा है. आरोपी को गिरफ्तार करने की जगह विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement