खगड़िया में दो बाइकों की सीधी भिड़ंत के बाद लगी आग, जिंदा जल गया युवक

बिहार के खगड़िया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई. दरअसल दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गई जिसके बाद दोनों में आग लग गई. बाइक सवार एक युवक आग में पूरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे बाइक पर सवार जोड़े को भी गंभीर चोट आई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
टक्कर के बाद जिंदा जल गया युवक टक्कर के बाद जिंदा जल गया युवक

स्वतंत्र कुमार सिंह

  • खगड़िया,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

बिहार के खगड़िया में बीते शुक्रवार की रात रूह कपाने वाली घटना हुई है. चौथम और बेलदौर थाना सीमा क्षेत्र के डुमरी पुल के पास NH -107 पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई जिसमें एक शख्स जिंदा जल गया. मौक पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं इस दुर्घटना में दूसरे बाइक पर सवार दंपति घायल हुआ है. घायल पति और पत्नी को आनन फानन में चौथम PHC लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को बेगूसराय रेफर कर दिया गया.

Advertisement

वहीं हादसे के बाद कुछ समय के लिए घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. NH 107 पर वाहनों का परिचालन कुछ समय के लिए पूरी तरह प्रभावित हो गया. हालांकि स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बाद हालत सामान्य हुए.

बताया जाता है कि विपरीत दिशा से दोनों बाइक आ रही थी. इसी दौरान दोनों बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक एक बाइक पर सिर्फ युवक था जबकि दूसरे पर पवन पंडित और उनकी पत्नी रेशम देवी सवार थी.

पति-पत्नी अपने घर बेलदौर नगर पंचायत से बाइक पर सवार होकर झीकटिया जा रहा थे. इसी दौरान घटना का शिकार हो गए. हालांकि जख्मी पति और पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना को लेकर चश्मदीद राजीव कुमार ने कहा, दो बाइक के बीच टक्कर हुई जिसके बाद दोनों में भीषण आग लग गई. एक युवक की आग में झुलसकर मौत हो गई. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement