जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए खरीदा कट्टा, इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार

कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लहेरियासराय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपी छात्र को पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए छात्र ने बताया जन्मदिन के पार्टी में हर्ष फायरिंग के लिए उसने हथियार खरीदा था.

Advertisement
आरोपी छात्र ने बताया कि उसने कट्टा खरीदने के लिए दोस्तों से लिए थे पैसे. आरोपी छात्र ने बताया कि उसने कट्टा खरीदने के लिए दोस्तों से लिए थे पैसे.

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा ,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

बिहार के दरभंगा से इंजीनियरिंग कर रहे एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने बताया कि उसने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी. गिरफ्तार आरोपी छात्र की पहचान आशीष कुमार के रूप में की गई है.

Advertisement

वह दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है. आशीष ने बताया कि वह सहरसा जिला के गढ़िया थाना क्षेत्र के बनगांव का रहने वाला है. वह ट्रेन से दरभंगा पंहुचा था. पूछताछ में आशीष ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायरिंग के लिए उसने छह हजार रुपये में अवैध हथियार और गोली खरीदी थी. उसने बताया कि हथियार खरीदने के लिए पैसे दोस्तों से उधार लिए थे.

यह भी पढ़ें- Darbhanga: ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 61 पुड़िया बरामद

छात्र का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस 

इसके बारे में उसने किसी को नहीं बताया था. आशीष ने कहा कि उसे नहीं पता था कि यह अपराध है. पुलिस अब आशीष के आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी है. फिलहाल, उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली है. इसके साथ ही पुलिस हथियार बेचने वाले आरोपी की तालाश में जुट गई है.

Advertisement

आशीष से मिली जानकारी के बाद अवैध हथियार बेचने वाले की तलाश में पुलिस की टीम कई जगहों पर दबिश दे रही है. इसके लिए पुलिस ने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है. मगर, अभी तक हथियार बेचने वाले को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. जिस तरह से अपराधी खुलेआम हथियारों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं और अब छात्रों के हाथ में भी हथियार आसानी से पहुंच रहे हैं. उसे देखकर पुलिस सतर्क हो गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement