जन्माष्टमी के मौके पर पटना के इस्कॉन मंदिर में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जन्माष्टमी के मौके पर पटना के इस्कॉन मंदिर में भीड़ बेकाबू हो गई जिसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस की लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर पूरे देश में मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

Advertisement
पटना के इस्कॉन मंदिर में लाठीचार्ज पटना के इस्कॉन मंदिर में लाठीचार्ज

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:26 AM IST

पूरे देश में इस समय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है और मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हालांकि इस दौरान पटना के इस्कॉन मंदिर में भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोगों को चोट लगी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम को जन्माष्टमी के अवसर पर पटना के इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.

Advertisement

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं, जबकि पुलिस ने स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर शाम को इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त उमड़े है. वहां पहले से ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे.

अधिकारी ने कहा कि जब स्थिति अराजक हो गई तो हमने और अधिक कर्मियों को शामिल किया क्योंकि श्रद्धालु एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षाकर्मियों के लिए यह मुश्किल था लेकिन स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया. 

पटना प्रशासन ने भी जारी किया बयान

पटना के एसएसपी ने कहा, 'स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सबसे पहले श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबंधन करना है. महिला सुरक्षाकर्मियों को भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है, उन्होंने कहा, 'कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं.'

Advertisement

वहीं इस घटना को लेकर पटना जिला प्रशासन ने भी बयान जारी किया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जिन श्रद्धालुओं ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की, उन्हें रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है'.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement